mughal king akbar
2 News
Mughal Harem Stories : बादशाह पर प्रभाव के लिए रानियां दूसरी औरतों का कराती थीं अबॉर्शन; फैलाती थीं ये झूठी खबर
The Mughal Harem Stories : मुगल हरम में बादशाह की प्रिय औरतें एक व्यवस्था के तहत एक साथ रहती थीं, जहां वो आपसी मेलजोल और प्यार का दिखावा करती थीं, जबकि सच्चाई यह थी कि उनके अंदर जलन, ईर्ष्या और नफरत की भावना होती थी. ये औरतें ना सिर्फ आपस में नफरत का भाव रखती थीं, बल्कि वे अपने पतियों के बुरे व्यवहार के प्रति भी क्रोध की भावना रखती थीं और मौका मिलने पर उसे प्रदर्शित भी कर देती थीं.
17/12/2025

Mughal Harem Stories : जब अकबर के सीने पर इस हिंदू रानी ने खंजर रखकर बचाई थी लाज
Mughal Harem Stories : मुगल हरम में औरतें, बादशाह के आनंद और मनोरंजन के लिए रखी जाती थीं. उनकी तलाश उनके रूप और गुणों के आधार पर होती थी. मुगलों को अपने जैसी गोरी संतान चाहिए होती थी, इसलिए वे कश्मीर से औरतों को लाते थे. भारतीय औरतों में उन्हें बंगाली महिलाएं भी बहुत पसंद थीं. अकबर एक ऐसा राजा था, जिसे उस वक्त के लेखकों ने औरतों के पीछे दीवाना बताया था. वह नौरोज, खुशरोज और मीना बाजार जैसे आयोजनों के जरिए औरतों को चुनता था. ऐसे ही एक आयोजन के दौरान अकबर के सामने एक राजपूत रानी ने दुस्साहस किया और उसे अपने गलत इरादों को अंजाम देने से रोका था.
03/12/2025