Advertisement
ranchi smart city
1 News
Badi Khabar
रांची को नॉलेज हब बनाने की तैयारी, रांची स्मार्ट सिटी का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र
Ranchi Smart City in IITF 2025: रांची को फ्यूचर-रेडी स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से 37 फीसदी भूमि को ओपन और ग्रीन स्पेस के रूप में सुरक्षित किया गया है. 24×7 गैस-इंसुलेटेड पावर स्टेशन और जलापूर्ति नेटवर्क विकसित किया गया है. 16 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी के जरिये पानी का 40 फीसदी हिस्सा गैर-पीने योग्य उपयोगों के लिए प्रस्तावित है, जिससे जल संरक्षण और सतत शहरी प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा.
23/11/2025