Advertisement
sachin yadav
1 News
Sports
World Championships: भारत को मिला नया जेवलिन थ्रो स्टार, मेडल से चूकने पर सचिन यादव हैं निराश
World Championships: भारत को एक नया भाला फेंक स्टार मिल गया है. यूपी के सचिन यादव ने विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह पदक से चूक गए. सचिन को पदक नहीं जीत पाने का बहूत अफसोस है. वह 86.27 मीटर के थ्रो के साथ चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पाकिसतान के अरशद नदीम को पछाड़ा. संतोष ने बताया कि उन्हें नीरज चोपड़ा के पदक से चूकने का ज्यादा अफसोस है.
19/09/2025