Advertisement

vijay laxmi devi threat

1 News
सांसद और विधायक से रंगदारी मांगने वाला चेन्नई से गिरफ्तार
सिवान

सांसद और विधायक से रंगदारी मांगने वाला चेन्नई से गिरफ्तार

सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार की हैं. तीन दिसंबर की रात्रि 10:38 बजे एवं 10:40 बजे युवक ने फोन कर सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था

08/12/2025