Video: DGP अनुराग गुप्ता ने बताया अमन साहू एनकाउंटर का सच, देखें Exclusive Interview

Video: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में झारखंड में बढ़ते क्राइम और साइबर क्राइम को लेकर विस्तार से चर्चा की. प्रभात खबर डिजिटल के संपादक जनार्दन पांडे ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.
Video: झारखंड के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अनुराग गुप्ता ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में अमन साहू एनकाउंटर, अफीम की खेती के खिलाफ अभियान और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से चर्चा की.
साइबर क्राइम का सबसे कठिन मामला आपने कौन सा देखा ?
डीजीपी अनुराग गुप्ता – डिजिटल अरेस्ट, जिसपर अभी खूब चर्चा हो रही है, प्रभात खबर ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया है. सबसे कठिन इन्वेस्टिगेशन की बात करें, तो क्रिप्टो करेंसी की होती है. हमारे यहां एक मामला हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति ने एक बंदे को प्रलोभन देकर करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करा दिया. जिन लोगों ने कराया था, उसके फुटप्रिंट, जैसे आपका मोबाइल फोन फुटप्रिंट होता है, आपका आईपी अड्रेस फुटप्रिंट है. आप जिस सर्वर पर काम कर रहे हैं, वो भी फुटप्रिंट है. अब सबसे बड़ी परेशानी है, सभी फुटप्रिंटों को चिन्हित करना. फिर उसको लोगों के साथ जोड़ना. हमारे वाले केस में क्या था कि इस केस में जितने लोग शामिल थे सभी महाराष्ट्र से थे. उसका चीफ हांगकांग में था. वो सारे इन्वेस्टमेंट के पैसे क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से हांगकांग ले जाता था. फिर उसको कैश कर उसका यूज करता था. उस शख्स की पहचान हमको मिल गई. हमने उस बंदे को लुक आउट नोटिस जारी किया. मुझे दो से तीन महीने के बाद सुबह-सुबह डीएसपी का कॉल आया, जिसमें बताया कि बंदा मुंबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट हो गया है. हमने फौरन दो पुलिसकर्मी को वहां भेजा और उसे पकड़कर झारखंड लेकर आए. फिर हमने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से मदद ली, फिर बेंगलुरु से क्रिप्टो करेंसी के एक्सपर्ट को बुलाया गया और फिर हमलोगों ने उस बंदे का कॉल डिटेल्स लिया. फिर हमलोगों ने करीब 15 लाख रुपये वापस करा लिए. हमलोगों ने एक प्रोसेस शुरू किया है, जिसमें कोर्ट के माध्यम से साइबर क्राइम के पीड़ित को उसका पैसा लौटाया भी जा सकता है.
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर पर क्या बोले अनुराग गुप्ता
गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर पूछे गए सवाल पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, “बहुत लोगों ने कहा, ठीक हुआ गैंगस्टर मारा गया. हमें इसमें कोई खुशी नहीं है. क्योंकि पुलिस का काम किसी अपराधी को मारना नहीं है. हमारा काम उस अपराधी को कानून के सामने करना है और फिर कानून, कोर्ट का काम है उसको सजा देना. लेकिन जब कोई हमारे ऊपर बम से हमला करेगा, गोली चलाएगा, फायरिंग करेगा और भागने का प्रयास करेगा, तो हमें आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ती है. शस्त्र को रखना भी धर्म है, तो उसे उठाना भी धर्म है, परिस्थति के अनुसार. अमन साहू एक दुर्दान्त अपराधी था. उसके ऊपर 125 केस दर्ज हैं. सोशल मीडिया में कई गैंगस्टर हैं, जो अमन साहू एनकाउंटर पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Mughal Harem Stories : बादशाह पर प्रभाव के लिए रानियां दूसरी औरतों का कराती थीं अबॉर्शन; फैलाती थीं ये झूठी खबर
Payal Gaming : कौन है पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस
Ipl Auction 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी को लीड करेगी केकेआर, कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा
Islamic State ideology : क्या है इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी संगठनों की आइडियोलाॅजी, जिसने राष्ट्र से ऊपर धर्म को बताया?
अब सांस लेने पर होगी मौत! दिल्ली का AQI 460 के पार; क्या बंद हो सकते हैं स्कूल?
जनार्दन पांडेय मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन। एक दशक से डिजिटल कंटेंट बिजनेस पर काम। हाईपरलोकल कंटेंट, सिनेमा और क्रिकेट से अधिक लगाव। प्रभात खबर समूह में डिजिटल हेड (RE-Digital) पद पर कार्यरत। 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए






