Advertisement
Home/कोलकाता/बंगाल के हिंदू एकजुट हो जायें, तो हिंदू राष्ट्र बन जायेगा भारत : धीरेंद्र शास्त्री

बंगाल के हिंदू एकजुट हो जायें, तो हिंदू राष्ट्र बन जायेगा भारत : धीरेंद्र शास्त्री

बंगाल के हिंदू एकजुट हो जायें, तो हिंदू राष्ट्र बन जायेगा भारत : धीरेंद्र शास्त्री
Advertisement

पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से साधुओं एवं साध्वियों सहित लाखों श्रद्धालुओं ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित भगवद गीता पाठ समारोह में भाग लिया.

ब्रिगेड परेड मैदान में लाखों ने किया गीता पाठ

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से साधुओं एवं साध्वियों सहित लाखों श्रद्धालुओं ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित भगवद गीता पाठ समारोह में भाग लिया. भगवा वस्त्र पहने भिक्षुओं ने कार्यक्रम स्थल पर गीता की प्रतियों से एक स्वर में श्लोक पढ़ा. यहां दो साल बाद गीता पाठ का आयोजन किया गया. शहर का ब्रिगेड परेड ग्राउंड एक और सामाजिक बदलाव का गवाह बना. बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम सरकार भी मंच पर मौजूद रहे. मंच से उन्होंने हिंदू राष्ट्र की वकालत की. उन्होंने कहा कि बंगाल के हिंदू एक हो जायेंगे, तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. उन्होंने बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले तृणमूल के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या हमें इस देश में उन लोगों के नाम पर कुछ बनाना चाहिए जिन्होंने कभी भारत पर हमला किया था ? हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह बाबर का देश नहीं, बल्कि रघुवर का है. उन्होंने कहा कि सनातन एकता ही इस देश और विश्व शांति का बड़ा माध्यम है. भारत में हम तनातनी नहीं, सनातनी चाहते हैं. भारत में हम गजवा-ए-हिंद नहीं, भगवा-ए-हिंद चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गीता एकमात्र ग्रंथ है, जिसके माध्यम से पूरे विश्व में सामाजिक समरसता और एकता का भाव जागृत किया जा सकता है. गीता का ज्ञान महान है. गीता ही शान है, गीता ही भारत का स्वाभिमान है. उन्होंने कहा कि आज पांच लाख लोगों ने एक साथ बंगाल की पावन धरती पर गीता पाठ किया. लोगों की आस्था व उत्साह को देख कर ऐसा लग रहा था कि कोलकाता में महाकुंभ हुआ हो. बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखे जाने पर उनका कहना था कि अगर किसी की ऐसी आस्था है तो वह अपनी आस्था के अनुसार इसे स्वीकार कर सकता है. इसमें कहीं कोई दोष या अपराध नहीं है. लेकिन हमारे भगवान राम पर टिप्पणी नहीं कर सकता है. अगर हमारे मंदिर बनाने पर कोई टिप्पणी करता है तो उसका अहंकार उजागर हो जायेगा.

कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रमुख सुकांत मजूमदार, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी और विधायक अग्निमित्र पॉल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज सहित प्रमुख धार्मिक हस्तियां भी समारोह में शामिल हुईं. ‘एक साथ पांच लाख गीता पाठ’ नामक इस कार्यक्रम का आयोजन सनातन संस्कृति संसद द्वारा किया गया जो विभिन्न मठों और हिंदू धार्मिक संस्थानों के भिक्षुओं और आध्यात्मिक नेताओं का एक समूह है.

राज्यपाल ने किया गीता पाठ: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सभा को संबोधित करते हुए भगवद् गीता का पाठ किया तथा शांति और अहिंसा की बात की. प्रदीप्तानंद महाराज ने कहा कि लाखों की संख्या में लोगों का एकत्रित होना स्वतःस्फूर्त था और इसमें किसी राजनीतिक दल की कोई भूमिका नहीं थी.

भगवान कृष्ण का नाम जपते हुए जयकारे लगाये: बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं सहित उत्साही भीड़ ने शंखनाद और जयघोष के बीच भगवान कृष्ण का नाम जपते हुए जयकारे लगाये. प्रदीप्तानंद महाराज ने कहा: प्रशासन के एक वर्ग के असहयोग के बावजूद पांच लाख से अधिक लोग प्रेम और भक्ति के कारण भगवद् गीता का पाठ करने और सनातन हिंदू धर्म को बचाने के लिए स्वेच्छा से आये. आध्यात्मिक नेतृत्व गीता मनीषी महामंडल के स्वामी ज्ञानानंदजी महाराज ने किया. गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव से पहले ‘ब्रिगेड’ में इसी तरह का ‘एक लाख स्वर’ वाला गीता पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

AKHILESH KUMAR SINGH

Contributor

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement