अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो कई अहम चीजें सामने आईं. पुलिस के अनुसार, मदरसे की इमारत से देसी बम जैसे कॉकटेल, रासायनिक पदार्थ और बम बनाने से जुड़ा सामान बरामद हुआ है. इन चीजों के मिलने के बाद मामले को गंभीर माना जा रहा है.

\n\n\n\n

मकान मालकिन ने क्या कहा? 

\n\n\n\n

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत पिछले तीन साल से किराए पर दी गई थी. पहले इसे मुफ्ती हारून ने किराए पर लिया था. बाद में उन्होंने मदरसे की जिम्मेदारी अपने साले अल अमीन को सौंप दी थी. उसी समय से यही लोग मदरसे का संचालन कर रहे थे. इमारत की मालकिन परवीन बेगम का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की गलत या गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि इमारत के अंदर इस तरह का सामान रखा गया है.

\n\n\n\n

Bangladesh Dhaka Madrasa Blast Keraniganj Explosion in Hindi: पुलिस क्या कह रही है?

\n\n\n\n

पुलिस अधीक्षक मिजानुर के मुताबिक, विस्फोट की असली वजह अभी साफ नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरा इलाका घेर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं. इस धमाके के बाद इलाके में कई सवाल खड़े हो गए हैं. मदरसे में बम बनाने का सामान क्यों रखा गया था? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें:

\n\n\n\n

गोपालगंज-3 बना सियासी रणक्षेत्र, हसीना की सीट पर हिंदू उम्मीदवार ने ठोकी ताल, बांग्लादेश चुनाव में बढ़ी हलचल

\n\n\n\n

तारिक रहमान की एंट्री होते ही बदली बांग्लादेशी राजनीति, भारत विरोधियों में गठबंधन की आहट; दो फाड़ हुई NCP

\n"}

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसे में धमाका, महिलाएं और बच्चे घायल, बम बनाने का सामान बरामद

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसे में धमाका, महिलाएं और बच्चे घायल, बम बनाने का सामान बरामद

Bangladesh Dhaka Madrasa Blast: बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच, ढाका के केरानीगंज में एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में महिलाओं और बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से देसी बम, केमिकल और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. सुरक्षा एजेंसियां ​​घटना की जांच कर रही हैं.

Bangladesh Dhaka Madrasa Blast: बांग्लादेश इन दिनों अशांति के दौर से गुजर रहा है. इसी माहौल के बीच शुक्रवार दोपहर राजधानी ढाका के पास एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इमारत की दीवारें टूट गईं और आसपास के लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने घायलों की पुष्टि की है. यह विस्फोट शुक्रवार, 26 दिसंबर की दोपहर को ढाका के बाहरी इलाके दक्षिण केरानीगंज के हसनाबाद क्षेत्र में हुआ. जिस इमारत में धमाका हुआ, वह उम्मल क़ुरा इंटरनेशनल मदरसा की एक मंजिला इमारत थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मदरसे में करीब 50 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि धमाके के समय कोई कक्षा नहीं चल रही थी.

Bangladesh Dhaka Madrasa Blast in Hindi: महिलाएं और बच्चे भी घायल

धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की वजह से मदरसे के कई कमरों की दीवारें गिर गईं. दो कमरों की दीवारें पूरी तरह ढह गईं, जबकि छत और खंभों में दरारें पड़ गईं. इतना ही नहीं, पास की एक दूसरी इमारत में भी दरारें आ गईं, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस विस्फोट में कुल चार लोग घायल हुए हैं.  घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 

सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो कई अहम चीजें सामने आईं. पुलिस के अनुसार, मदरसे की इमारत से देसी बम जैसे कॉकटेल, रासायनिक पदार्थ और बम बनाने से जुड़ा सामान बरामद हुआ है. इन चीजों के मिलने के बाद मामले को गंभीर माना जा रहा है.

मकान मालकिन ने क्या कहा? 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत पिछले तीन साल से किराए पर दी गई थी. पहले इसे मुफ्ती हारून ने किराए पर लिया था. बाद में उन्होंने मदरसे की जिम्मेदारी अपने साले अल अमीन को सौंप दी थी. उसी समय से यही लोग मदरसे का संचालन कर रहे थे. इमारत की मालकिन परवीन बेगम का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की गलत या गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि इमारत के अंदर इस तरह का सामान रखा गया है.

Bangladesh Dhaka Madrasa Blast Keraniganj Explosion in Hindi: पुलिस क्या कह रही है?

पुलिस अधीक्षक मिजानुर के मुताबिक, विस्फोट की असली वजह अभी साफ नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरा इलाका घेर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं. इस धमाके के बाद इलाके में कई सवाल खड़े हो गए हैं. मदरसे में बम बनाने का सामान क्यों रखा गया था? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

गोपालगंज-3 बना सियासी रणक्षेत्र, हसीना की सीट पर हिंदू उम्मीदवार ने ठोकी ताल, बांग्लादेश चुनाव में बढ़ी हलचल

तारिक रहमान की एंट्री होते ही बदली बांग्लादेशी राजनीति, भारत विरोधियों में गठबंधन की आहट; दो फाड़ हुई NCP

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store