अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

भारतीयों ने जताया गुस्सा

\n\n\n\n

शिवांक अवस्थी यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो की चीयरलीडिंग टीम का भी हिस्सा थे. टीम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा कर उन्हें याद किया और कहा कि उनके अचानक चले जाने से पूरा दल सदमे में है. टीम के अनुसार, शिवांक अपने उत्साह और सकारात्मकता से अभ्यास के दौरान सभी का मनोबल बढ़ाते थे और उनकी मुस्कान हर किसी को प्रेरित करती थी. वहीं घटना के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो के छात्रों में गुस्सा और असुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है. रेडिट पर साझा की गई एक पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि अवस्थी को दिनदहाड़े कैंपस की घाटी वाले क्षेत्र में गोली मारी गई, जो छात्रों की आवाजाही वाला प्रमुख इलाका है. पोस्ट में कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए और कहा गया कि छात्र पहले भी इन खामियों की ओर ध्यान दिलाते रहे हैं. 

\n\n\n\n

पिछले हफ्ते हिमांशी खुराना की हुई थी हत्या

\n\n\n\n

कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय नागरिकों से जुड़ी लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं. यूनिवर्सिटी परिसरों के आसपास हुई वारदातों से न केवल छात्र समुदाय में डर का माहौल है, बल्कि प्रवासी भारतीयों के बीच भी असुरक्षा की भावना गहराई है. इस घटना से पहले टोरंटो में एक और भारतीय, 30 वर्षीय हिमांशी खुराना की पिछले सप्ताह हत्या कर दी गई थी. शनिवार को उनका शव एक आवास से बरामद किया गया, जबकि एक दिन पहले स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके से उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ प्रथम श्रेणी हत्या का वारंट जारी किया है. पुलिस का कहना है कि गफूरी टोरंटो का ही निवासी है और दोनों के बीच घनिष्ठ साथी का संबंध था.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें:-

\n\n\n\n

क्रिसमस के दिन अमेरिका का हमला, इस देश पर की स्ट्राइक, ट्रंप ने कहा- इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ने नहीं देंगे

\n\n\n\n

अल्पसंख्यकों को जलाया जा रहा… टूटे दिल से बोलीं शेख हसीना, यूनुस शासन को दी चेतावनी; अंधेरे दौर को ज्यादा..

\n\n\n\n

‘कतरगेट’ क्या है, जिसमें फंसे नेतन्याहू, विपक्षी बोले; इजरायली इतिहास में देशद्रोह का सबसे गंभीर मामला

\n"}

कनाडा में एक और भारतीय की हत्या, पीएचडी छात्र शिवांक अवस्थी को टोरंटो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास मारी गोली

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
कनाडा में एक और भारतीय की हत्या, पीएचडी छात्र शिवांक अवस्थी को टोरंटो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास मारी गोली

Canada News Shivank Avasthi shot dead in Toronto: यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस के नजदीक 20 वर्षीय एक भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह एक एक डॉक्टोरल (पीएचडी) छात्र थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की है. टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स (ट्विटर) पर जारी बयान में कहा कि वह इस दुखद घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

Canada News Shivank Avasthi shot dead in Toronto: कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय छात्र से जुड़ी एक दर्दनाक घटना ने विश्वविद्यालय परिसरों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस के पास हुई गोलीबारी में एक युवा भारतीय शोध छात्र की जान चली गई. टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो कैंपस के समीप हुई गोलीबारी की घटना में 20 वर्षीय भारतीय पीएचडी छात्र शिवांक अवस्थी की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया. दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी अपने बयान में कहा कि इस दुखद घटना से वह बेहद आहत है और इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. साथ ही, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में शिवांक अवस्थी को गोली मारी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया और घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया. जांच एजेंसियों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा कारणों से कैंपस को कुछ समय के लिए बंद भी किया गया. इस घटना को इस वर्ष टोरंटो में दर्ज की गई 41वीं हत्या बताया गया है.

भारतीय दूतावास का बयान.

पुलिस ने बुधवार को जारी अपने आधिकारिक बयान में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:34 बजे हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र से किसी अज्ञात परेशानी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें एक व्यक्ति गंभीर हालत में मिला, जिसे गोली लगी हुई थी. प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के बयान के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह उनके साथ साझा करें. 

भारतीयों ने जताया गुस्सा

शिवांक अवस्थी यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो की चीयरलीडिंग टीम का भी हिस्सा थे. टीम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा कर उन्हें याद किया और कहा कि उनके अचानक चले जाने से पूरा दल सदमे में है. टीम के अनुसार, शिवांक अपने उत्साह और सकारात्मकता से अभ्यास के दौरान सभी का मनोबल बढ़ाते थे और उनकी मुस्कान हर किसी को प्रेरित करती थी. वहीं घटना के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो के छात्रों में गुस्सा और असुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है. रेडिट पर साझा की गई एक पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि अवस्थी को दिनदहाड़े कैंपस की घाटी वाले क्षेत्र में गोली मारी गई, जो छात्रों की आवाजाही वाला प्रमुख इलाका है. पोस्ट में कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए और कहा गया कि छात्र पहले भी इन खामियों की ओर ध्यान दिलाते रहे हैं. 

पिछले हफ्ते हिमांशी खुराना की हुई थी हत्या

कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय नागरिकों से जुड़ी लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं. यूनिवर्सिटी परिसरों के आसपास हुई वारदातों से न केवल छात्र समुदाय में डर का माहौल है, बल्कि प्रवासी भारतीयों के बीच भी असुरक्षा की भावना गहराई है. इस घटना से पहले टोरंटो में एक और भारतीय, 30 वर्षीय हिमांशी खुराना की पिछले सप्ताह हत्या कर दी गई थी. शनिवार को उनका शव एक आवास से बरामद किया गया, जबकि एक दिन पहले स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके से उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ प्रथम श्रेणी हत्या का वारंट जारी किया है. पुलिस का कहना है कि गफूरी टोरंटो का ही निवासी है और दोनों के बीच घनिष्ठ साथी का संबंध था.

ये भी पढ़ें:-

क्रिसमस के दिन अमेरिका का हमला, इस देश पर की स्ट्राइक, ट्रंप ने कहा- इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ने नहीं देंगे

अल्पसंख्यकों को जलाया जा रहा… टूटे दिल से बोलीं शेख हसीना, यूनुस शासन को दी चेतावनी; अंधेरे दौर को ज्यादा..

‘कतरगेट’ क्या है, जिसमें फंसे नेतन्याहू, विपक्षी बोले; इजरायली इतिहास में देशद्रोह का सबसे गंभीर मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store