Advertisement
Home/World/US में दुनिया के 39 देश और 12% आबादी पर लगा ट्रैवल बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया दायरा, देखें लिस्ट

US में दुनिया के 39 देश और 12% आबादी पर लगा ट्रैवल बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया दायरा, देखें लिस्ट

US में दुनिया के 39 देश और 12% आबादी पर लगा ट्रैवल बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया दायरा, देखें लिस्ट
Advertisement

Donald Trump extends US Travel Ban on 39 Countries: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं जिसमें फलस्तीनी प्राधिकरण भी शामिल है. इस तरह अब यह रोक बढ़कर 39 देशों तक बढ़ गया है. इन नए प्रतिबंधों के तहत अब दुनिया की 12% आबादी पर US का ट्रेवल बैन लग गया है.

Donald Trump extends US Travel Ban on 39 Countries: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन पर सख्ती के अपने अभियान के तहत ट्रैवल बैन का दायरा बढ़ाकर अब 30 से अधिक देशों तक कर दिया है. यह फैसला थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों पर हुई गोलीबारी के मामले में एक अफगान नागरिक की गिरफ्तारी के बाद लिया गया. प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम जरूरी हो गया था. ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं जिसमें फलस्तीनी प्राधिकरण भी शामिल है. इन नए प्रतिबंधों के तहत अब दुनिया की 12% आबादी पर US का ट्रेवल बैन लग गया है. अमेरिका की यात्रा करने और वहां प्रवास करने को लेकर इस साल पहले घोषित व्यापक प्रतिबंधों से प्रभावित देशों की संख्या ट्रंप प्रशासन की इस घोषणा के बाद दोगुनी हो जाएगी.

ट्रंप प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि जिन देशों पर पाबंदियां लगाई गई हैं, वहां व्यापक भ्रष्टाचार, फर्जी या अविश्वसनीय नागरिक दस्तावेज और कमजोर आपराधिक रिकॉर्ड व्यवस्था पाई जाती है. इन कारणों से अमेरिका के लिए वहां के नागरिकों की सही तरीके से जांच-पड़ताल करना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा, कुछ देशों में वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुकने वालों की संख्या अधिक है, कई देश अमेरिका से निष्कासित किए जाने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार करते हैं या फिर वहां राजनीतिक अस्थिरता और कमजोर सरकारी नियंत्रण है, जिससे सुरक्षा जांच और भी जटिल हो जाती है. देखें ट्रंप प्रशासन की ओर से किन देशों पर नियम कड़े किए गए हैं.

1. पूर्ण ट्रैवल बैन वाले देश: इस श्रेणी में वे देश शामिल हैं जिनके नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. जून में ट्रंप ने घोषणा की थी कि 12 देशों के नागरिकों को अमेरिका आने से पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएग. इनमें अफगानिस्तान, म्यांमार (बर्मा), चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल थे. अब बुर्किना फासो, माली, नाइजर, साउथ सूडान और सीरिया को भी ट्रैवल बैन में शामिल कर दिया गया है. इसके अलावा फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी यात्रा दस्तावेज रखने वाले व्यक्तियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है.

2. आंशिक से पूर्ण प्रतिबंध में अपग्रेड किए गए देश: कुछ देशों पर पहले केवल आंशिक पाबंदियां थीं, लेकिन अब उन्हें पूर्ण ट्रैवल बैन की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है. इनमें लाओस और सिएरा लियोन शामिल हैं.

3. आंशिक प्रवेश प्रतिबंध वाले देश: इन देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश को लेकर सीमित या आंशिक पाबंदियां लागू हैं. पहले से सूची में शामिल बुरुंडी, क्यूबा, टोगो और वेनेजुएला के अलावा अब अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोट डी आइवर, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

यह इंफोग्राफिक गूगल एआई से बनवाया गया है.

दुनिया की 12% आबादी पर अमेरिका में ट्रेवल बैन

दुनिया की मौजूदा कुल आबादी लगभग 8.1 अरब (8,100 मिलियन) मानी जाती है. वहीं इन 39 देशों की साझा आबादी 981 मिलियन है. ऐसे में अगर प्रतिशत निकालें तो 981 ÷ 8,100 = 0.121 यानी करीब 12%. ऐसे में इन 39 देशों की कुल अनुमानित आबादी दुनिया की मौजूदा जनसंख्या का लगभग 12 प्रतिशत है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के 12% आबादी पर अमेरिका में ट्रैवल बैन लगा दिया गया है.

कुछ लोगों को मिलेगी छूट

ये प्रतिबंध अमेरिका की यात्रा करने वाले आगंतुकों के साथ-साथ वहां स्थायी रूप से बसने के इच्छुक लोगों पर भी लागू होंगे. हालांकि, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ श्रेणियों को इस आदेश से छूट दी गई है. इसमें अमेरिका के स्थायी निवासी (ग्रीन कार्ड धारक), पहले से वैध वीजा रखने वाले लोग, खिलाड़ी और राजनयिक जैसे विशेष वीजा वर्ग, और वे लोग शामिल हैं जिनका अमेरिका में प्रवेश राष्ट्रीय हित में माना जाता है.

इसके अलावा, पारिवारिक आधार पर दिए जाने वाले कुछ इमिग्रेंट वीजा में अब सख्ती की गई है, जहां धोखाधड़ी का जोखिम ज्यादा पाया गया है, हालांकि व्यक्तिगत मामलों में छूट का विकल्प अब भी रखा गया है. इस तरह, ट्रंप प्रशासन का यह नया ट्रैवल बैन आदेश अमेरिका की आव्रजन नीति में अब तक के सबसे व्यापक और सख्त कदमों में से एक माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

इस नेता की लंबाई देख हैरान हुईं जॉर्जिया मेलोनी, कितनी लंबी इटालियन पीएम? लाखों रुपये बटोर चुकी हैं इससे

फिर विवादों में घिरे FBI डायरेक्टर, अब गर्लफ्रेंड के साथ कहां पहुंच गए काश पटेल, जिस पर मचा बवाल

जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना

संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement