Advertisement
Home/World/जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना

जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना

16/12/2025
जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना
Advertisement

Donald Trump Junior Engagement: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन ने एक साल की डेटिंग के बाद सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस पार्टी में सगाई कर ली है. यह दोनों पिछले महीने एक शादी में शामिल होने राजस्थान के उदयपुर आए थे.

Donald Trump Junior Engagement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार सगाई कर ली है. सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक क्रिसमस पार्टी में जूनियर ट्रंप ने अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ सगाई की. डोनाल्ड ट्रंप ने पार्टी में आए मेहमानों के साथ यह खबर शेयर की. बाद में जूनियर ट्रंप के प्रवक्ता एंड्रयू सुराबियन ने भी इस सगाई की पुष्टि की. पिछले एक साल से दोनों रिलेशनशिप में थे और मीडिया में इन दोनों के साथ होने की अफवाहें भी चलती रहती थी.

पिछले साल दिसंबर में, ब्रिटेन के डेली मेल ने पाम बीच में ट्रंप जूनियर (47) और एंडरसन की हाथ पकड़े हुए तस्वीरों को छापा था. इसके कुछ ही घंटों बाद किम्बर्ली गिलफॉयल, जिनसे उस समय ट्रंप जूनियर की सगाई हो चुकी थी, को ट्रंप ने ग्रीस के राजदूत के पद के लिए नोमिनेट किया था. इसके बाद गिलफॉइल ने इसी साल सिंतबर में ग्रीस में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ लिया और एथेंस से अपना पदभार संभाला.

Donald Trump junior got engaged
व्हाइट हाउस के क्रिस्मस पार्टी में दोनों ने की सगाई, फोटो- (स्क्रीन ग्रैब)

ट्रंप जूनियर अपने छोटे भाई एरिक के साथ ट्रंप ऑर्गनइाजेशन चलाते हैं, उन्होंने ट्रंप परिवार के नाम और राष्ट्रपति पद से अपनी नजदीकी का फायदा उठाते हुए कई तरह के बिजनेस का विस्तार किया हे. ट्रंप की सत्ता वापसी के बाद से ही जूनियर ट्रंप को अक्सर एंडरसन के साथ देखा जाने लगा था.

2005 में हुई थी पहली शादी (Donald Trump Junior Got Engaged)

ट्रंप जूनियर की ये तीसरी सगाई है, इससे पहले साल 2004 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी वैनेसा को प्रपोज किया था और अगले ही साल दोनों ने मार-ए-लागो में शादी कर ली थी. इन दोनों की शादी करीब 13 साल चली और फिर 2018 में दोनों अलग हो गए. 

2020 में की दूसरी सगाई

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने किम्बर्ली गिलफॉयल से सगाई कर ली थी. इन दोनों के रिलेशनशिप के दौरान गिलफॉयल, एक रिपब्लिकन सरोगेट थी जिन्होंने साल 2020 और 2024 में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में कई बार भाषण दिया था. वो ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से बहुत ही करीब से जुड़ी हुई थी. हालांकि 2024 से ही जूनियर ट्रंप और बेटिना की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी, जिसके बाद दोनों ने दिसंबर 2024 में अपना रिश्ता खत्म कर दिया था.

कौन हैं बेटिना एंडरसन ? (Who is Bettina Anderson)

बेटिना एंडरसन एक सोशलाइट, मॉडल और इंफ्लूएंसर हैं. बेटिना 38 साल की हैं, इनका जन्म दिसंबर 1986 में हुआ था. दरअसल बेटिना एक जाने माने पाम बीच परिवार से आती हैं, उनके पिता हैरी लॉय एंडरसन जूनियर साल 1970 में अमेरिका के सबसे कम उम्र के बैंक अध्यक्ष बने थे. एंडरसन जूनियर ने महज 26 साल की उम्र में वर्क एवेन्यू नेशनल बैंक का कार्यभार संभाला था. वह अपने दान के लिए जाने जाते थे. उन्होने अमेरिकन रोड क्रॉस समेत कई ऐसी संस्थाओं को फंड देने का काम किया हैं जो लोगों की आर्थिक रूप से मदद करती है. इसी के साथ वह रेड क्रॉस के बोर्ड के सदस्य भी थे. 2013 में 70 साल की उम्र में अलजाइमर से उनकी मृत्यु हो गई.

शादी में शामिल होने उदरपुर आए थे

Donald Trump Jr And Betina Anderson At Udaipur Wedding
उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में शामिल हुए थे ट्रंप जूनियर और मंगेतर बेटिना

पिछले महीने ही जूनियर ट्रंप और बेटिना राजस्थान के उदयपुर में एक शादी में शामिल होने आए थें. वे दोनों अमेरिकी उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गाडिराजू की शादी में शामिल होने भारत आए थे. बड़े बॉलीवुड स्टार्स और दिग्गज मेहमान भी इस शादी समारोह का हिस्सा बने थे. इन दोनों की तस्वीरें और डांस वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब छाईं थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

यह भी पढ़ें: ट्रंप की रूस-हितैषी शांति योजना से यूक्रेन को बचा पाएगा यूरोप? बर्लिन में अहम बैठक, डोनबास पर सियासी जंग तेज


संबंधित टॉपिक्स
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

Sakshi Badal

Contributor

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement