Advertisement
Home/धनबाद/Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में ईलेक्सकॉम-25 का आयोजन 20 से

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में ईलेक्सकॉम-25 का आयोजन 20 से

18/12/2025
Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में ईलेक्सकॉम-25 का आयोजन 20 से
Advertisement

Dhanbad News: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे विश्व से शोधकर्ताओं का होगा संगम

Dhanbad News: धनबाद. आइआइटी आइएसएम धनबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की ओर से 20 से 22 दिसंबर 2025 तक दूसरा आइइइइ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटर्स (ईलेक्सकॉम-25)” आयोजित किया जायेगा. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश और विदेश के शोधकर्ता, शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ, तकनीकी संस्थानों तथा सरकारी एजेंसियों से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे. आयोजन को लेकर संस्थान में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

क्वांटम टेक्नोलॉजी और साइबर फिजिकल सिस्टम्स पर फोकस :

ईलेक्सकॉम-25 का मुख्य उद्देश्य क्वांटम टेक्नोलॉजी और साइबर फिजिकल सिस्टम्स के क्षेत्र में हो रहे नवीन विकास पर चर्चा के लिए एक वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है. सम्मेलन में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में क्वांटम तकनीक के उपयोग पर विशेष सत्र होंगे. इसके साथ ही अगली पीढ़ी की संचार तकनीक, जैसे 6जी और उससे आगे की संभावनाओं पर भी गहन विमर्श किया जायेगा.

शोध पत्र और उभरती तकनीकों पर चर्चा :

सम्मेलन के दौरान वीएलएसआई, कम्युनिकेशन सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंटेलिजेंट कंप्यूटेशन और ऑटोमेशन जैसे विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. साथ ही यह भी चर्चा होगी कि भविष्य में कौन-सी तकनीक उद्योग और समाज के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होंगी.

डिजिटल और स्मार्ट माइनिंग पर विशेष सत्र :

ईलेक्सकॉम-25 की एक खास विशेषता डिजिटल और स्मार्ट माइनिंग पर केंद्रित विशेष सत्र है, जो आइआइटी आइएसएम धनबाद की खनन क्षेत्र में विशिष्ट पहचान और विशेषज्ञता को दर्शाता है.

आयोजन स्थल और उद्देश्य :

सम्मेलन के सभी तकनीकी सत्र आइआइटी आइएसएम के आइ2एच भवन स्थित टेक्समिन हॉल में आयोजित होंगे. आयोजन समिति के सदस्य डॉ हिमांशु भूषण मिश्रा, डॉ देवेंद्र चैक और डॉ जयसिंह टी के अनुसार यह सम्मेलन केवल शोध प्रस्तुति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भविष्य की तकनीकों और उनके व्यावहारिक उपयोग पर गंभीर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

MANOJ KUMAR

लेखक के बारे में

MANOJ KUMAR

Contributor

MANOJ KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement