मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष पर समय से दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम), भागलपुर ने इस संबंध में सभी प्रखंडों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है. जारी पत्र में बताया कि 15 दिसंबर को ई-शिक्षाकोष की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई विद्यालयों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे तक दर्ज नहीं की जा रही है, जबकि प्रत्येक कार्य दिवस में चार बजे तक उपस्थिति एवं भोजन से लाभान्वित बच्चों का आंकड़ा दर्ज करना अनिवार्य है. कुछ विद्यालयों द्वारा यह कार्य रात 12 बजे अथवा उसके बाद किया जा रहा है, जो नियमानुसार गलत है. अपराह्न 4 बजे के बाद दर्ज किए गए आंकड़े सिस्टम द्वारा स्वतः निरस्त कर दिए जाते हैं. समीक्षा के क्रम में 15 दिसंबर को 54 एवं 17 को 67 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस आदेश की प्रति सभी प्रखंड साधनसेवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है



