रिक्शाडीह में तैयार किये जा रहे अस्थायी बस स्टैंड का बुधवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह व सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बस स्टैंड परिसर में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करना, यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करना और प्रस्तावित बस स्टैंड स्थानांतरण की प्रगति का जायजा लेना था. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बस स्टैंड परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं, यातायात दबाव व यात्रियों को होने वाली असुविधाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया. अधिकारियों ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में पर्याप्त संख्या में यात्री शेड की व्यवस्था, सुचारू व पारदर्शी संचालन के लिए स्थायी टिकट काउंटर, स्वच्छता मानकों के अनुरूप शौचालय, बसों के सुरक्षित आवागमन व समतलीकरण व्यवस्था की योजनाएं तैयार की जा रही हैं. संबंधित विभागों व कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि सभी आवश्यक कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें. निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड क्षेत्र में छोटे वाहनों, विशेषकर तीन पहिया वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर सख्त नियंत्रण लगाया जायेगा. इसके लिए निर्धारित स्टैंड, तय रूट व सरकारी तौर पर स्वीकृत किराया दर को प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा. नगर पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से नियमित जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि अवैध पार्किंग, मनमानी किराया वसूली व यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. अधिकारी बोले, कम हुई है जाम की समस्या अधिकारियों ने बताया कि नये बस स्टैंड के इस कदम से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. जाम की समस्या में कमी आयी है. बसों व अन्य वाहनों का आवागमन पहले की अपेक्षा अधिक सुचारू हुआ है. यात्रियों को भी राहत मिली है. बस स्टैंड के स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. स्थल चयन, आधारभूत संरचना विकास व यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से आगे की कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में शहर के यातायात पर सकारात्मक प्रभाव पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है



