खरसावां.
एक जनवरी, 2026 को खरसावां में शहीद दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को आरसीडी गेस्ट हाउस में झामुमो की बैठक हुई. इसमें मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक दशरथ गागराई, जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो मौजूद रहे. कार्यक्रम को आपसी समन्वय से सफल बनाने की रणनीति बनी. मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे. मौके पर श्रद्धांजलि सभा होगा. मुख्यमंत्री राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे. खरसावां की जनता को सीएम कई सौगात देंगे.न्यायिक जांच समिति का गठन के प्रति सरकार संवेदनशील:
मंत्री ने कहा कि एक जनवरी, 1948 को हुए खरसावां गोलीकांड के शहीदों की पहचान के लिए न्यायिक जांच समिति का गठन के प्रति सरकार संवेदनशील है. विधायक दशरथ गागराई की मांग पर गृह विभाग ने विस में घोषणा की है. शहीद दिवस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की विशेष भूमिका रही है.2014 के बाद कार्यक्रम का स्वरूप बड़ा हुआ :
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से शहीद दिवस कार्यक्रम का स्वरूप बड़ा हुआ है. कोल्हान के साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा व झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं. लोगों व्यवस्थित ढंग श्रद्धांजलि दे पायें, यह सुनिश्चित करना है. लोगों के प्रसाद, वाहन समेत अन्य मुद्दों पर सुझाव दिये. बैठक में गणेश महाली, जिप सदस्य काली चरण बानरा, भोला मोहंती, गणेश चौधरी, रानी हेंब्रम, वैद्यनाथ टुडू, सुशीला तांती, अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, अनूप सिंहदेव, मुन्ना सोय, भवेश मिश्रा, खिरोद प्रमाणिक, रामू त्रिपाठी, अविनाश कबि समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शहीद पार्क की दीवारों पर कांस्य चित्रकारी होगी, 11 मूर्ति लगेगी
खरसावां. एक जनवरी, 2026 को खरसावां में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित सभा स्थल का बुधवार को मंत्री दीपक बिरुवा व विधायक दशरथ गागराई ने निरीक्षण किया. शहीद पार्क के निकट चल रहे (एक्सटेंशन वर्क) सौंदर्यीकरण और विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली. बताया गया कि पहले चरण में लगभग 7.20 करोड़ रुपये की लागत से पार्क में विकासात्मक कार्य और सौंदर्यीकरण हो रहा है. इस स्थल पर किए जाने वाले कांस्य भित्ति चित्र और स्टैच्यू स्थापन कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. बताया गया कि 1 जनवरी, 1948 को हुए खरसावां गोलीकांड को स्मरण करते हुए दीवारों पर कांस्य भिति चित्र बनाये जायेंगे. इसके साथ पार्क में कांस्य के 11 स्टैच्यू लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







