Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो वक्त के साथ और भी ज्यादा पॉपुलर होती चली जाती हैं. इन दिनों दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की एक सुपरहिट एक्शन फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ खूब चर्चा में है. यह फिल्म रिलीज के वक्त दर्शकों के बीच छा गई थी. लेकिन यह करीब आठ साल बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इस फिल्म ने यूट्यूब पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसने पूरे भोजपुरी सिनेमा को हिला कर रख दिया.
8 सालों में बटोरे इतने व्यूज
‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म की कहानी, एक्शन और इमोशनल ड्रामा ने दर्शकों को खूब बांधे रखा. निरहुआ का दमदार अंदाज, उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस लोगों को इतनी पसंद आई कि फिल्म देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर बन गई. जब यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई, तो वहां भी इसने इतिहास रच दिया. ‘वेब म्यूजिक’ यूट्यूब चैनल पर 26 नवंबर 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म को अब तक 354 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फिल्म की टीम और स्टारकास्ट
फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी लीड रोल में नजर आती हैं. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को दर्शक पहले से ही बहुत पसंद करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म में भी खूब जमी, जिसने कहानी को और मजबूत बना दिया. एक्शन और रोमांस के साथ-साथ फिल्म में इमोशनल सीन्स भी हैं, जो सीधे दिल को छूते हैं. यही वजह है कि दर्शक इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं. फिल्म के गानों को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और कई गाने लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे.
फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है और इसका संगीत छोटे बाबा और मधुकर ने दिया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, आजाद सिंह और संतोष पुरी जैसे दिग्गज गीतकारों ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: दो दूल्हे और यमराज के बीच फंसी रानी चटर्जी, ‘नाचे दूल्हा गली गली’ से इस दिन टीवी पर मचाएंगी बवाल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 93 मिलियन व्यूज के साथ फिर ट्रेंड में आया खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘पायल’, देखें वीडियो







