Shilpi Raj New Bhojpuri Song Ghaghari Ke Hawa: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू के साथ शिल्पी राज ने कई गानों को अपनी आवाज दी हैं. शिल्पी एक पॉपुलर भोजपुरी सिंगर है. उनका नया गाना ‘घघरी के हावा’ रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ सॉन्ग इंटरनेट पर छा गया. सॉन्ग में रक्षा गुप्ता, जितेंद्र सिंह अंशु की जोड़ी दर्शकों को बेकरार कर रही है. सॉन्ग में रक्षा का ग्लैमरस अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
इंटरनेट पर छाया ‘घघरी के हावा’ गाना
नया भोजपुरी गाना ‘घघरी के हावा’ Wave Music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है. सॉन्ग के वीडियो में रक्षा गुप्ता, जितेंद्र सिंह अंशु हैं. सॉन्ग को शिल्पी राज और जितेंद्र ने गाया है. इसके मजेदार बोल दिनेश रालहान ने लिखे हैं और संगीत विकास यादव का है. वीडियो डायरेक्टर सॉन्ग के साहिल राज है और कोरियोग्राफर भी साहिल ही है. सहायक कोरियोग्राफर मीनू है. यहां देखें गाने का पूरा वीडियो.
रक्षा गुप्ता की अदाओं पर फिदा हुए जितेंद्र सिंह अंशु
सॉन्ग में जितेंद्र सिंह अंशु, रक्षा गुप्ता की खूबसूरती की तारीफ करते हैं. वह उनकी नजरों और अदाओं पर पूरी तरह से फिदा हो गए है. वह रक्षा को देखकर बेचैन हो जाते हैं और कहते हैं कि प्यार ही उनके दिल की बीमारी का इलाज है. वह उसे खुश रखने का वादा करते हैं और उसे प्यार से मनाते है. वह रक्षा से कहते हैं कि उनके लिए वह ही जरूरी है और उन्हें किसी और की चाहत नहीं. ये सॉन्ग रोमांस, दिल की तड़प को मजेदार तरीके से दिखाती है.
यूजर्स बोले- बहुत सुपर गाना है
सॉन्ग पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, खूब सारा प्यार दीजिए इस गाने को बहुत शानदार गाना बा . एक यूजर ने लिखा, बहुत सुपर गाना है भाई. एक यूजर ने लिखा, जियो भाई ट्रेंडिंग स्टार तुम ही बनोगे भाई. एक यूजर ने लिखा, सुपर हिट सॉन्ग.







