Arvind Akela Kallu New Song: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने कुछ दिन पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ को लेकर अपडेट दिया था. फिल्म 19 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसका पोस्टर भी कल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. फिल्म में एक्टर के साथ दर्शना बनिक, पूजा ठाकुर, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, सोनू पांडेय नजर आएंगे. अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग का नाम ‘सुहागरात मनाल राजा’ है.
फिल्म ‘मेहमान’ का पहला गाना ‘सुहागरात मनाल राजा’ हुआ रिलीज
सॉन्ग ‘सुहागरात मनाल राजा’ किस चैनल पर हुआ रिलीज?
सॉन्ग एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज है. इसके प्रोड्यूसर रौशन सिंह और डायरेक्टर लाल बाबू पंडित है. इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह और राइटर राकेश त्रिपाठी है. लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी है और को प्रोड्यूसर शर्मी आर सिंह है. फिल्म के कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अरविंद, पूजा ठाकुर के अलावा अर्शना बनिक, समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे, रिंकू आयुषी, अखिलेश वर्मा, माधवी श्री, विष्णु कुमार हैं.
यूजर्स बोले- गाना हिट बा
सॉन्ग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, कल्लू भैया का जो ये वाला गाना बवाल मचाएगा तुम देखते जाना. एक यूजर ने लिखा, 100 मिलियन पक्का. एक यूजर ने लिखा, हिट बा. एक यूजर ने लिखा, सोशल मीडिया पर अब राज करेंगे कल्लू भैया. एक यूजर ने लिखा, भैया फिल्म कब रिलीज होगा. एक यूजर ने लिखा, मैडम बहुत सुन्दर लग रही है.
‘मेहमान’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज
दर्शक अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म मेहमान को 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. फिल्म सिर्फ लोगों को एंटरटेन ही नहीं बल्कि सामाजिक संदेश भी देगी.







