Advertisement
Home/Cricket/IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात

IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात

IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात
Advertisement

IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी में कैमरून ग्रीन सबसे बड़ी चर्चा बने. केकेआर और सीएसके के बीच लंबी बोली के बाद कोलकाता ने 25.20 करोड में उन्हें खरीदा. इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. पूर्व खिलाड़ी अश्विन ने सीएसके की रणनीति पर सवाल उठाए.

आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के लंबे कद के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच उन्हें लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमें ग्रीन को अपने साथ जोड़ने के लिए अंत तक लगी रहीं. आखिरकार केकेआर ने 25.20 करोड रुपये की भारी बोली लगाकर उन्हें अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. इस नीलामी ने यह साफ कर दिया कि फ्रेंचाइजियां अब ऑलराउंडर खिलाड़ियों को कितनी अहमियत देने लगी हैं. इसके साथ ही ग्रीन की बोली को लेकर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने CSK की चूक को लेकर बड़ी बाच कही है.

KKR और CSK के बीच चली लंबी जंग

नीलामी की शुरुआत से ही कैमरून ग्रीन पर सभी की नजरें टिकी थीं. जैसे ही उनका नाम आया केकेआर और सीएसके ने तेजी से बोली लगानी शुरू कर दी. दोनों टीमें जानती थीं कि ग्रीन जैसे खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में मैच का रुख अकेले बदल सकते हैं. बोली 20 करोड के पार पहुंची तो माहौल और गर्म हो गया. 25 करोड का आंकड़ा पार होते ही चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद को पीछे खींच लिया. इसके बाद केकेआर ने 25.20 करोड में ग्रीन को खरीद लिया. इस बोली ने दर्शकों और क्रिकेट जगत को चौंका दिया.

सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने ग्रीन

25.20 करोड रुपये में बिकने के साथ ही कैमरून ग्रीन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने अपने ही साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें आईपीएल 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड में खरीदा था. इतना ही नहीं ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे आगे केवल ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि ग्रीन पर फ्रेंचाइजियों का भरोसा कितना मजबूत है और उनसे कितनी उम्मीदें जुड़ी हैं.

अश्विन ने बताया CSK की चूक

पूर्व CSK खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इस नीलामी पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स से एक छोटी चूक हो गई. अश्विन के मुताबिक एक मॉक ऑक्शन में यह साफ हो गया था कि ग्रीन की कीमत 30 करोड तक जाने की संभावना कम थी. उनका मानना है कि अगर केकेआर थोड़ी देर तक इंतजार करता तो हालात बदल सकते थे. अश्विन ने यह भी कहा कि उन्हें लगा सीएसके जरूरत के कारण बोली लगा रही थी न कि पूरी नीयत से. उनके अनुसार ग्रीन सीएसके के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते थे.

KKR के लिए क्यों खास हैं कैमरून ग्रीन?

कैमरून ग्रीन को एक जेनरेशन का खास ऑलराउंडर माना जाता है. वह तेज गेंदबाजी के साथ साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. हालांकि पीठ की सर्जरी के कारण वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाए थे. अब फिट होकर लौटे ग्रीन से केकेआर को काफी उम्मीदें होंगी. मध्य क्रम में मजबूती और अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के रूप में वह टीम को संतुलन दे सकते हैं. केकेआर के लिए यह सौदा भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया बड़ा निवेश माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs SA: फैंस के लिए खुशखबरी! लखनऊ में रद्द हुए मैच का पैसा होगा वापस, देखें Viral Video

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement