Advertisement
Home/Entertainment/YRKKH Upcoming Twist: पुलिस की एंट्री, हार्ट अटैक और शादी का ऑर्डर, शो में भयानक ड्रामा

YRKKH Upcoming Twist: पुलिस की एंट्री, हार्ट अटैक और शादी का ऑर्डर, शो में भयानक ड्रामा

19/12/2025
YRKKH Upcoming Twist: पुलिस की एंट्री, हार्ट अटैक और शादी का ऑर्डर, शो में भयानक ड्रामा
Advertisement

YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में सगाई के बाद बड़ा बवाल मचने वाला है. कृष की चोरी का खुलासा होते ही कावेरी पोद्दार की तबियत बिगड़ जाती है. माइनर हार्ट अटैक के बीच भी दादी सा शादी टालने से इनकार कर देती हैं. पढे़ं पूरी खबर…

YRKKH Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और हाई वोल्टेज ड्रामे से भरा हुआ है. कहानी में एक के बाद एक ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं. अबीर और कियारा की सगाई भले ही धूमधाम से हो जाती है, लेकिन इसके बाद जो बवाल मचने वाला है, वो पूरे पोद्दार परिवार को हिला देगा.

विद्या खोलेगी कृष की सच्चाई

आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान को विद्या और माधव से पता चलता है कि सगाई में दी गई रिंग नकली है. फंक्शन खत्म होते ही कावेरी पोद्दार भी असली रिंग को लेकर सवाल उठाती हैं. इसी बीच विद्या सबके सामने सच बोल देती है कि रिंग कृष ने चुराई थी. इसके बाद घर में जमकर बहस होती है और तनाव इतना बढ़ जाता है कि कावेरी पोद्दार की तबीयत बिगड़ जाती है. उन्हें माइनर हार्ट अटैक आता है, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच जाता है. गुस्से में अभिरा सभी को खरी-खोटी सुनाती है. हालात बिगड़ते देख माधव पुलिस को घर बुला लेता है.

पुलिस जांच में भी बचेगा कृष

शो में आगे देखने को मिलेगा कि पुलिस उस शख्स को लेकर आती है, जिसने रिंग ज्वैलर को बेची थी. लेकिन वह व्यक्ति कृष को पहचानने से इनकार कर देता है, जिससे कृष एक बार फिर बच निकलता है. इसके बाद अरमान कृष से माफी मांग लेता है और सभी लोग कावेरी को वापस पोद्दार हाउस ले आते हैं. घर पहुंचते ही कावेरी अरमान से गंभीर बात करती हैं और परिवार के बंटवारे को लेकर भी ताने देती हैं. खराब सेहत के बावजूद वह अबीर और कियारा की शादी टालने नहीं देतीं और अरमान को शादी की तैयारियां शुरू करने का आदेश देती हैं.

दादी सा की आखिरी ख्वाहिश

कावेरी चाहती हैं कि शादी के बहाने ही पूरा परिवार एक साथ रहे. वह अपने आखिरी दिनों में सभी को साथ देखना चाहती हैं और इसके लिए अभिरा से वादा भी लेती हैं. अभिरा अपनी प्यारी दादी सा से वादा कर देती है, जिस वजह से पूरा माहौल इमोशनल हो जाता है. इसके बाद अभिरा और अरमान अकेले में रिंग वाले मुद्दे को छोड़कर अबीर और कियारा की शादी पर ध्यान देने का फैसला करते हैं. अरमान, अभिरा का मूड ठीक करने की कोशिश करता है, लेकिन वह अभी भी परेशान नजर आती है.

ALSO READ: Ritesh Pandey Hello Koun Song: रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1B+ व्यूज, भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका

Aniket Kumar

लेखक के बारे में

Aniket Kumar

Contributor

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement