Advertisement
Home/Badi Khabar/Osman Hadi : उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा, भारत के खिलाफ माहौल, हिंदुओं पर अत्याचार

Osman Hadi : उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा, भारत के खिलाफ माहौल, हिंदुओं पर अत्याचार

19/12/2025
Osman Hadi : उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा, भारत के खिलाफ माहौल, हिंदुओं पर अत्याचार
Advertisement

Osman Hadi : भारत विरोधी विचारधारा के बांग्लादेशी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद वहां हिंसा जारी है. वहां की सरकार भी भारत विरोधी रुख अपना रही है और अपनी विफलता का ठीकरा भारत पर फोड़ रही है. इस अराजक माहौल में बांग्लादेश में चुनाव संभव प्रतीत नहीं हो रहे है, वहां आगे क्या होगा और भारत के साथ उसके संबंध किस ओर जा सकते हैं, यह समझना बहुत जरूरी है क्योंकि बांग्लादेश की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति का व्यापक प्रभाव भारत पर दिखता है. बांग्लादेश में हिंसा का असर वहां के हिंदुओं पर दिखने लगा है, एक हिंदू युवक की हत्या भीड़ ने कर दी है. इस घटना का असर यह होगा कि वहां के हिंदू भागकर भारत का रुख करेंगे.

Osman Hadi : बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल उठा है. 2024 में बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्र सड़क पर थे, जबकि इस बार वे  अपने नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा पर उतारू हैं. देश भर में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है.  प्रथोम आलो, जैसे वहां के प्रतिष्ठित अखबार के कार्यालय में आग लगा दी गई है, जिससे वहां दहशत का माहौल है. उस्मान हादी की मौत और उसके बाद हिंसा से बांग्लादेश में अराजकता फैल गई है और फरवरी में होने वाले आम चुनाव पर भी संकट के बादल छा गए हैं. बांग्लादेश के लोगों को यह भरोसा था कि फरवरी में जब सरकार चुनी जाएगी तो देश में शांति कायम हो जाएगी, लेकिन अब एक बार फिर सबकुछ अनिश्चित हो गया है.

उस्मान हादी की मौत का क्या होगा राजनीतिक प्रभाव?

उस्मान हादी वो व्यक्ति है जिसने 2024 में बांग्लादेश में हुए छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. फरवरी में होने वाले चुनाव में उस्मान हादी सक्रिय भूमिका निभाने वाले थे. ऐसे में हादी पर होने वाला हमला और हमले के बाद हमलावर का भाग जाना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस संबंध में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में बताया कि हादी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.

लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब वे बांग्लादेश के इतने बड़े नेता थे और पिछले साल हुए आंदोलन में उनकी इतनी बड़ी भूमिका थी, तो फिर वहां की सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए क्यों कुछ नहीं किया. अब वे इस मामले में भारत में आरोप लगा रहे हैं और यह कह रहे हैं कि हमलावर भारत भाग गया. दरअसल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया डॉ मुहम्मद यूनुस अपनी विफलताओं का बोझ भारत पर डालकर खुद मुक्त होना चाहते हैं. यह स्थिति बहुत खराब है, जो यह साबित करती है कि बांग्लादेश में राजनीतिक दलों के बीच सिर्फ विचारधारा की लड़ाई नहीं है, वे हिंसात्मक प्रतियोगिता भी कर रहे हैं.

अराजकता की ओर बढ़ा बांग्लादेश, चुनाव के कितने हैं आसार?

अगस्त 2024 से बांग्लादेश में हिंसा का जो दौर शुरू हुआ, वह अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी रूका नहीं. वहां विरोध प्रदर्शन जारी था, अब जबकि उस्मान हादी की मौत के बाद वहां हिंसा फिर शुरू हो गई है, वहां की सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती है कि वह शांति स्थापित करे. धनंजय त्रिपाठी कहते हैं कि अंतरिम सरकार ने फरवरी में चुनाव की घोषणा तो की थी, लेकिन हिंसा के इस माहौल में वहां अभी इतनी जल्दी चुनाव कराना संभव प्रतीत नहीं होता है.

हिंसा कैसे रूकेगी, इसका रास्ता भी नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बांग्लादेश पूरी तरह अराजकता की ओर बढ़ गया है.बांग्लादेश में सरकारी तंत्र विफल है, मीडिया पर हमले हो रहे हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है, ऐसे में उन्हें किसी तारणहार की तलाश है.

भारत –बांग्लादेश संबंध पर क्या होगा असर?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जिस प्रकार वहां होने वाली हर अराजकता के लिए भारत को दोषी ठहरा रही है, उससे दोनों देशों के संबंध बिगड़ेंगे. भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन और हाल ही में  बांग्लादेश के नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला के विवादित बयान ने स्थिति को गंभीर बना दिया है.अब्दुल्ला ने कहा था कि वह भारत से पूर्वोत्तर के  राज्यों यानी सेवन सिस्टर्स को  अलग करने के बारे में सोच सकता है उसने भारत पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने भड़कते हुए वहां के उच्चायुक्त को तलब किया था. 

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें

बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उससे यह लगता है कि वहां राजनीतिक अस्थिरता जारी रह सकती है. साथ ही साउथ एशियन रीजन में भी तनाव दिख सकता है. भारत–बांग्लादेश के संबंध अगर बिगड़ते हैं, तो इसका असर भारत, पाकिस्तान और चीन के संबंधों पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Islamic State ideology : क्या है इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी संगठनों की आइडियोलाॅजी, जिसने राष्ट्र से ऊपर धर्म को बताया?

67 : क्या आप भी 6–7 मीम के चक्कर में फंसकर पका चुके हैं अपना दिमाग? Gen Alpha के नए स्लैंग को समझें

Viral Video 19 Minute : अगर आपने भी शेयर किया है ये कंटेंट, तो जाएंगे सीधे जेल

Rajneesh Anand

लेखक के बारे में

Rajneesh Anand

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement