Advertisement
Home/Badi Khabar/शुभमन गिल पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20I से हुए बाहर

शुभमन गिल पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20I से हुए बाहर

शुभमन गिल पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20I से हुए बाहर
Advertisement

IND vs SA 5th T20I: टीम इंडिया के टी20 उप-कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने गिल का हेल्थ अपडेट जारी किया है. अपडेट में बताया गया कि गिल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. गिल की संजू सैमसन को मौका दिया गया है.

IND vs SA 5th T20I: भारत के T20I उप-कप्तान शुभमन गिल शुक्रवार को अहमदाबाद में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के निर्णायक मैच में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि लखनऊ में लगी चोट से वे उबर नहीं पाए हैं. गिल के पास समय बहुत कम है, क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन शनिवार को होना है. यह लगातार दूसरी बार है जब गिल चोटिल हुए हैं. इससे पहले पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें गर्दन में मोच आ गई थी. बीसीसीआई के चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर द्वारा 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में बीसीसीआई ने गिल के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया है, जो चिंताजनक है. यह चोट ऐसे समय में आई है, जब गिल ऑल फॉर्मेट कप्तान बनने की राह पर हैं.

प्रैक्टिस के समय गिल को पैर में लगी चोट

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘शुभमन गिल को 16 दिसंबर को लखनऊ में नेट पर बल्लेबाजी करते समय दाहिने पैर में चोट लग गई. विशेषज्ञ से परामर्श और बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वह अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए चयन हेतु उपलब्ध नहीं रहेंगे.’ बीसीसीआई ने टॉस से थोड़ी ही देर पहले गिल पर यह अपडेट दिया है. चार मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे है, जिसका मतलब है कि आज रात का नतीजा ही सीरीज का अंतिम परिणाम तय करेगा. भारत की जीत उसे सीरीज में जीत दिलाएगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की जीत सीरीज ड्रॉ कराएगी.

निर्णायक मुकाबले से गिल हुए बाहर

यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, जहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. टॉस के बाद मार्कराम ने कहा कि हमारी नजरें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर टिकी हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद कहा कि हम नतीजे के लिए खेलेंगे. उन्होंने टीम में तीन बदलाव के बारे में भी बताया. जिसमें चोटिल गिल की जगह संजू सैमसन को, हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह को और कुलदीप यादव के बदले वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

फेक ग्राफिक्स से सावधान रहें

Fact check: फैलाई जा रही है मोहन भागवत की प्रभात खबर के Logo वाली भ्रामक तस्वीर

ये भी पढ़ें…

IND vs SA 5th T20I: संजू सैमसन की प्लेइंग XI में वापसी, सूर्या ने किए टीम में 3 बदलाव

14 Second का वीडियो, Josh Englis ने PBKS के साथ कर दिया स्कैम! नीलामी के बाद हनीमून किया पोस्टपोन

संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement