Suzuki Access 125 vs Hero Destini 125: Suzuki Access 125 और Hero Destini 125 भारत में मिलने वाले सबसे पॉपुलर 125cc स्कूटरों में शामिल हैं. ये दोनों ही कीमत, फीचर्स, परफॉर्मेंस और डेली यूज के मामले में एक-दूसरे को सीधी टक्कर देते हैं. इनका टारगेट उन लोगों पर है जो डेली आने-जाने के लिए एक भरोसेमंद और अच्छा माइलेज देने वाला स्कूटर चाहते हैं.
जहां Suzuki Access 125 अपनी स्मूद परफॉर्मेंस और भरोसेमंद क्वालिटी के लिए जाना जाता है, वहीं Hero Destini 125 कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देकर वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनने की कोशिश करता है. अगर आप भी इन दोनों स्कूटरों में से कौन-सा खरीदें, इसे लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइए दोनों की तुलना करके सब कुछ साफ कर लेते हैं, ताकि खरीदते समय आपको किसी भी तरह की दुविधा न रहे.
Suzuki Access 125 vs Hero Destini 125: कीमत और वैरिएंट्स
सुजुकी एक्सेस चार अलग-अलग वेरिएंट में आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस मॉडल के लिए करीब 77,684 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 93,877 रुपये तक जाती है.
वहीं, बात करें हीरो डेस्टिनी की तो इसकी कीमत 83,997 रुपये से शुरू होकर 84,919 रुपये तक जाती है. यहां बताई गई दोनों स्कूटरों की कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Suzuki Access 125 vs Hero Destini 125: इंजन ऑप्शन
Suzuki Access 125 में 124cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो करीब 8.31 hp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन अपनी स्मूद राइड और रिफाइंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
वहीं Hero Destini 125 में 124.6cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो लगभग 9 hp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यानी आउटपुट थोड़ा ज्यादा है. दोनों ही स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं और इन्हें ज्यादा स्पीड से ज्यादा सिटी राइडिंग को ध्यान में रखकर ट्यून किया गया है.
Suzuki Access 125 vs Hero Destini 125: माइलेज डिटेल्स
माइलेज की बात करें तो दोनों स्कूटर लगभग अच्छा परफॉर्म करते हैं. Suzuki Access 125 का दावा किया गया माइलेज करीब 45 km/l है, जबकि Hero Destini 125 करीब 60 km/l तक का माइलेज देने का दावा करता है. हालांकि, असल इस्तेमाल में माइलेज सड़क की हालत, राइडिंग स्टाइल और ट्रैफिक पर डिपेंड करता है, इसलिए इसमें थोड़ा फर्क आ सकता है.
Suzuki Access 125 vs Hero Destini 125: फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Suzuki Access 125 में ब्लूटूथ सपोर्ट वाला डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा बाहर से पेट्रोल भरने की सुविधा, USB चार्जिंग पोर्ट और चुनिंदा वेरिएंट्स में Suzuki Ride Connect जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
वहीं Hero Destini 125 में सेमी-डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैंप और बेहतर माइलेज के लिए Hero का i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मिलता है. दोनों ही स्कूटरों में फीचर्स वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग मिलते हैं.
Suzuki Access 125 Vs Hero Destini 125: कौन-सा स्कूटर लेना रहेगा सही?
Suzuki Access 125 उन लोगों के लिए बेहतर है जो स्मूद राइड, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और थोड़ा प्रीमियम फील चाहते हैं. वहीं Hero Destini 125 उन खरीदारों को पसंद आ सकता है जो कम कीमत, थोड़ी ज्यादा पावर और पैसे के हिसाब से ज्यादा फीचर्स चाहते हैं. आखिर में फैसला आपके बजट, जरूरत के फीचर्स और ब्रांड पसंद पर निर्भर करता है, क्योंकि परफॉर्मेंस में दोनों के बीच कोई बड़ा फर्क नहीं है.
यह भी पढ़ें: Hero Destini 110 Vs Hero Xoom 110: दोनों स्कूटर्स में एक ही इंजन, लेकिन माइलेज और फीचर्स में कौन निकला आगे?







