Advertisement
Home/अलीनगर/Bihar Election 2025: राजनाथ सिंह छपरा तो अमित शाह अलीनगर में करेंगे रैली, 3 राज्यों के CM भी आज संभालेंगे मोर्चा

Bihar Election 2025: राजनाथ सिंह छपरा तो अमित शाह अलीनगर में करेंगे रैली, 3 राज्यों के CM भी आज संभालेंगे मोर्चा

29/10/2025
Bihar Election 2025: राजनाथ सिंह छपरा तो अमित शाह अलीनगर में करेंगे रैली, 3 राज्यों के CM भी आज संभालेंगे मोर्चा
Advertisement

Bihar Election 2025: अब तक जो माहौल श्रद्धा और भक्ति में डूबा था, वह अब चुनावी नारों, पोस्टरों और सभाओं से गूंजने वाला है. पहले चरण की वोटिंग अब सिर्फ 9 दिन दूर है और इसी वजह से सियासी गलियारों में हर दिन नई रणनीति और नए बयानबाज़ी देखने को मिल रही है.

Bihar Election 2025: पटना. छठ पर्व के समापन के साथ बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाने लगा है. पहले चरण के मतदान से पहले आज से प्रचार अभियान में सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतर रहे हैं. छठ पर्व की समाप्ति के साथ ही बिहार में राजनीति की रफ्तार अब अपने चरम पर पहुंचने वाली है. आज से पहले चरण के चुनाव प्रचार में तेजी आने की पूरी संभावना है. एक तरफ राजनाथ सिंह और अमित शाह बिहार में रैली करेंगे, तो वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव के साथ आज राहुल गांधी भी मंच पर दिखेंगे. भाजपा की ओर से तीन राज्यों के सीएम भी बिहार के विभिन्न विधानसभाओं में रैलियों को संबोधित करेंगे.

शाह अलीनगर तो राजनाथ हायाघाट में

बुधवार को भाजपा के दो बड़े दिग्गज बिहार में चुनावी रैली करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो-दो चुनावी सभा करेंगे. अमित शाह दरभंगा के अलीनगर और समस्तीपुर के रोसड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह की तीसरी रैली बेगूसराय में होगी. गृहमंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे. बुधवार की शाम रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ उनकी बैठक भी हो सकती है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पहली सभा दरभंगा के हायाघाट, दूसरी पटना के बाढ़ और तीसरी छपरा में होगी. तीनों सीटों पर राजपूत मतदाताओं की संख्या काफी है.

तेजस्वी के साथ राहुल भी उतरेंगे मैदान में

महागठबंधन की तरफ से मंगलवार को घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद अब विपक्ष का फोकस जनता के बीच अपने वादों को लेकर जाने पर है. तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं की सभाओं का शेड्यूल तैयार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं. वो दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के कई और नेता आज से बिहार दौरे पर है. प्रियंका गांधी की रैली भी बिहार में होनेवाली है. वहीं, एनडीए की ओर से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की रैलियों की बाढ़ आने वाली है. एनडीए की ओर से करीब एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के भी बिहार में रैली होने जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में तेजस्वी संग राहुल की बड़ी रैली से पहले ही कांग्रेस सांसद का पोस्ट वायरल, ऐसा क्या लिखा?

ये भी पढ़े: “तेजस्वी मेरा छोटा भाई,मुझे लीडर बनना है, लोडर नहीं” महागठबंधन के डिप्टी CM उम्मीदवार मुकेश सहनी का BJP पर तंज

सीएम योगी आज बिहार में करेंगे तीन जनसभाएं

दीपावली और छठ पूजा के बाद यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली के सीएम आज बिहार दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार चुनाव प्रचार में ताकत झोकेंगे. वे सिवान के रघुनाथपुर, भोजपुर के शाहपुर और बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. पहली सभा 11:15 बजे, दूसरी 12:45 बजे और तीसरी 2:15 बजे होगी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भागलपुर के नाथनगर में लोजपा के लिए वोट मांगेंगे.

ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

ये भी पढ़े: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: तेजस्‍वी यादव ट्रोलर से परेशान, कहा- ट्रोल कर रहे हैं लोग…

ये भी पढ़े: राहुल-तेजस्वी आज एक साथ भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ रैलियों की जानिये तारीख

Ashish Jha

लेखक के बारे में

Ashish Jha

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement