अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Election 2025: ओवैसी पर बात तक नहीं करना चाहते तेजस्वी, गिरिराज सिंह को दिया तगड़ा जवाब

Prabhat Khabar
29 Oct, 2025
Bihar Election 2025: ओवैसी पर बात तक नहीं करना चाहते तेजस्वी, गिरिराज सिंह को दिया तगड़ा जवाब

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव असदुद्दीन ओवैसी के सवाल पर बात तक नहीं करना चाह रहे. हालांकि, गिरिराज सिंह को उन्होंने करारा जवाब देते हुए यह कह दिया कि 17 महीने में मैंने जितना काम किया है उतना उन्होंने जीवनभर में नहीं किया होगा.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गये हैं. इसके साथ ही ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने एनडीए को फिर निशाने पर लिया. साथ ही एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी से जुड़े सवाल पर बात तक करना नहीं चाहा.

गिरिराज सिंह पर किया हमला

दरअसल, आज मीडियाकर्मियों की तरफ से उनसे असदुद्दीन ओवैसी के मुस्लिम मुख्यमंत्री वाले बयान से जुड़ा सवाल किया गया. जिस पर तेजस्वी यादव ने बात नहीं करना चाहा और कहा, छोड़िये ना. हालांकि, उन्होंने इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को करारा जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने कहा, 17 महीने में मैंने जितना काम किया उतना गिरिराज सिंह ने जीवनभर में नहीं किया होगा. दरअसल, गिरिराज सिंह ने तेजस्वी के घोषणापत्र जारी करने पर कहा था कि वे तीन साल तक उपमुख्यमंत्री रहे थे. उस समय संविदाकर्मियों को परमानेंट क्यों नहीं किया. इसके साथ ही 30 हजार रुपये वेतन क्यों नहीं कराया.

एनडीए पर फिर साधा निशाना

तेजस्वी के घोषणापत्र को लेकर एनडीए लगातार हमलावर है. इसके साथ ही उनका कहना है कि तेजस्वी जो घोषणाएं कर रहे हैं, उसके लिये वे पैसे कहां से लायेंगे. इसके साथ ही उनका ब्लू प्रिंट क्या है. इस पर आज तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए ये कहा कि हमने तो अपना विजन बता दिया है. लेकिन उन्होंने अभी तक घोषणापत्र जारी नहीं किया है. वे बताएं कि उनका घोषणापत्र कहां है. इस तरह से तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर तंज कसा.

‘घोषणापत्र में किये गए वादों को करेंगे पूरा’

इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपने घोषणापत्र में किये गए वादों को दोहराया. उन्होंने कहा, कल हमने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में की गई सारी घोषणाएं हम पूरी करेंगे. हम पत्रकारों के लिए प्रमंडलीय स्तर पर प्रेस क्लब बनाएंगे, महिलाओं के लिए हमने योजनाएं बनाई है वह पूरा करेंगे. हमने जितना कुछ संकल्प पत्र में जारी किया है सबकुछ पूरा करेंगे.

Also Read: Bihar Chunav 2025: बिहार में तेजस्वी संग राहुल की बड़ी रैली से पहले ही कांग्रेस सांसद का पोस्ट वायरल, ऐसा क्या लिखा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store