अपने पसंदीदा शहर चुनें

चार्जिंग के अलावा फोन का USB-C पोर्ट कर सकता है ये 5 चौंकाने वाले काम, जिन्हें 99% लोग अभी भी नहीं जानते

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
चार्जिंग के अलावा फोन का USB-C पोर्ट कर सकता है ये 5 चौंकाने वाले काम, जिन्हें 99% लोग अभी भी नहीं जानते

अगर आपको भी लगता है कि स्मार्टफोन का USB-C पोर्ट सिर्फ चार्जिंग के लिए काम आता है, तो आप गलत हैं. सही इस्तेमाल करने पर यह डेटा ट्रांसफर से लेकर रोजमर्रा और इमरजेंसी कामों में भी मदद करता है. आइए आपको बताते हैं USB-C पोर्ट के 5 स्मार्ट और काम के इस्तेमाल जो आप ट्राई कर सकते हैं.

USB-C Port: अगर आपको भी लगता है कि आपके स्मार्टफोन का USB Type-C पोर्ट सिर्फ बैटरी चार्ज करने के काम आता है तो ऐसा नहीं है. आज के लगभग सभी नए स्मार्टफोन्स में यह पोर्ट तेज चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के साथ-साथ कई और काम भी करते हैं. सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह पोर्ट रोजमर्रा के कामों और इमरजेंसी में भी काफी काम आ सकता है. आइए आपको बताते हैं ऐसे पांच स्मार्ट तरीके, जिनसे आप अपने फोन के USB-C पोर्ट की पूरी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोन से सीधे करें फाइल ट्रांसफर

USB OTG फीचर की मदद से आपका स्मार्टफोन एक मजबूत स्टोरेज कंट्रोलर की तरह काम कर सकता है. आप USB-C पेन ड्राइव या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को सीधे फोन से जोड़कर तुरंत फाइलें ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे फोटो बैकअप लेना या बड़े डॉक्यूमेंट्स फोन और लैपटॉप के बीच बिना क्लाउड के आसानी से भेजना हो जाता है.

पोर्टेबल पावर बैंक की तरह कर सकते हैं यूज

आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. इसका मतलब है कि जरूरत पड़ने पर आप अपने फोन को ही पावर बैंक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. बस Type-C से Type-C केबल लगाइए और अपने फोन से दूसरे मोबाइल, वायरलेस ईयरबड्स या फिटनेस बैंड को चार्ज कर लीजिए.

बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे कंटेंट 

आपके फोन का USB-C पोर्ट हाई-डेफिनिशन वीडियो आउटपुट की तरह भी काम कर सकता है. Type-C से HDMI अडैप्टर या खास स्ट्रीमिंग केबल की मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन को टीवी या मॉनिटर पर दिखा सकते हैं. यह फोटो शेयर करने, वीडियो देखने या बड़ी स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन देने के लिए काफी काम का होता है.

फोन बन जाएगा मिनी लैपटॉप

USB-C हब की मदद से आप अपने फोन में कीबोर्ड और माउस जोड़ सकते हैं, जिससे आपकी काम करने की स्पीड काफी बढ़ जाती है. ऐसा करने पर फोन एक छोटे पीसी की तरह काम करने लगता है. Samsung के फोन में DeX मोड इस काम को और आसान बना देता है, जहां मोबाइल इंटरफेस बिल्कुल डेस्कटॉप जैसा हो जाता है और एक साथ कई काम करना आसान हो जाता है.

USB-C से ऑडियो और वीडियो दोनों का कमाल

अब 3.5mm जैक खत्म होने के बाद USB-C पोर्ट ही ऑडियो का मुख्य जरिया बन गया है. आप बेहतर साउंड के लिए Type-C हेडफोन या बाहरी DAC लगा सकते हैं. इसके अलावा HDMI हब की मदद से फोन को प्रोजेक्टर से जोड़कर वीडियो चलाने या प्रेजेंटेशन के लिए इसे एक प्रोफेशनल वर्कस्टेशन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: USB-C लैपटॉप चार्जर से फोन चार्ज किया तो क्या होगा? लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store