अपने पसंदीदा शहर चुनें

मैदे वाला पिज्जा छोड़िए, नए साल पर बनाएं बाजरे का देसी पिज्जा, स्वाद ऐसा कि फर्क पहचानना मुश्किल हो जाए

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
मैदे वाला पिज्जा छोड़िए, नए साल पर बनाएं बाजरे का देसी पिज्जा, स्वाद ऐसा कि फर्क पहचानना मुश्किल हो जाए

New Year Special Dishes: नए साल पर घर में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट बाजरे का पिज्जा. जानिए आसान तरीका और सामग्री जिससे बच्चे-बूढ़े सब इसका मजा ले सकें और स्वाद के साथ सेहत भी बनी रहे.

New Year Special Dishes: नया साल आते ही हर घर में कुछ बेहतरीन पकवान तो बनता ही है. अगर इस नव वर्ष में आप कुछ यूनिक और हेल्दी डिश ट्राई करना चाहते हैं तो बाजरे का पिज्जा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. क्योंकि आम दिनों में अक्सर बच्चे बूढ़े सभी लोग पिज्जा खाना पसंद करते ही हैं. लेकिन वह हेल्दी नहीं रहता है. ऐसे में नये वर्ष में आपको वही स्वाद के साथ हेल्दी पिज्जा खाने को मिल जाए तो इससे शानदार क्या हो सकता है. क्योंकि इसमें फाइबर, आयरन समेत कई पोषक तत्व मिलेंगे. खास बात ये भी है कि इसे जिम वाले लोग खा सकते हैं और डायबिटीज वाले लोग भी.

क्यों खास है बाजरे का पिज्जा

बाजरे का पिज्जा मैदे से बनने वाले पिज्जा का हेल्दी विकल्प है. यह पाचन को बेहतर करने के साथ साथ लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है. इसके अलावा यह जनवरी के कड़ाके की सर्दियों में शरीर को गर्माहट भी देगा. खास बात यह है कि इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से खा सकते हैं.

Also Read: New Year Special Sandwich Recipe For Kids: न्यू ईयर पर बच्चों को दें टेस्टी सरप्राइज, झटपट तैयार करें पीनट बटर-बनाना सैंडविच

बाजरे का पिज्जा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • बाजरे का आटा
  • हल्का गुनगुना पानी
  • नमक स्वादानुसार
  • जैतून का तेल या देसी घी
  • पिज्जा सॉस
  • कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज
  • उबली स्वीट कॉर्न
  • चीज (मोझरेला या घर का बना)
  • ऑरेगैनो और चिली फ्लेक्स

ऐसे तैयार करें बाजरे का पिज्जा बेस

सबसे पहले बाजरे के आटे में नमक और थोड़ा सा तेल डालकर गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ लें. आटे को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें. इसके बाद आटे की लोई बनाकर उसे हाथ से या बेलन से गोल आकार में फैला लें. अब इस बेस को तवे पर दोनों तरफ हल्का सेंक लें ताकि यह टूटे नहीं.

टॉपिंग लगाकर करें बेक

जब बाजरे का बेस हल्का सिक जाएं तो उस पर पिज्जा सॉस फैलाएं. अब इसके ऊपर अपनी पसंद की सब्जियां डालें और फिर चीज की एक परत बिछा दें. ऊपर से ऑरेगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़कें. अब इसे पहले से गर्म ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 8-10 मिनट तक बेक करें. लीजिये आपका गर्मा गरम बाजरे का पिज्जा तैयार है. अगर ओवन न हो तो ढके हुए तवे पर धीमी आंच में भी इसे तैयार किया जा सकता है.

Also Read: New Year Special Veg Pulao: न्यू ईयर लंच को बनाएं खास, तैयार करें लजीज वेज पुलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store