Advertisement

Constitution Club Election: सारण से BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी का जलवा बरकरार, संजीव बालियान को दी करारी शिकस्त 

13/08/2025
Constitution Club Election: सारण से BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी का जलवा बरकरार, संजीव बालियान को दी करारी शिकस्त 

Constitution Club of India: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संविधान क्लब ऑफ इंडिया के सचिव (प्रशासन) पद के चुनाव में पार्टी सहयोगी डॉ. संजीव बालियान को 102 वोटों से हराया. 707 वोटों के रिकॉर्ड मतदान में यह मुकाबला चर्चा में रहा. अन्य पदों पर पी. विल्सन, राजीव शुक्ला और तिरुचि शिवा निर्विरोध चुने गए.

Constitution Club of India Election: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के सचिव (प्रशासन) के लिए हुए चुनाव में जीत दर्ज की. उन्होंने अपनी ही पार्टी के सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को हराकर यह जीत हासिल की. यह चुनाव काफी दिलचस्प रहा और इसमें रूडी ने 102 वोटों के अंतर से सचिव पद पर जीत हासिल की. चुनाव में कुल 707 वोट पड़े. बताया गया कि सीसीआई चुनावों में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हुआ. जीत के बाद रूडी ने कहा कि हमारी टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की है.

राजीव प्रताप रूडी ने क्या कहा ?

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव जीतने पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “मैं 100 से ज़्यादा वोटों से जीता हूं और अगर इसे 1000 वोटों से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है. यह मेरे पैनल की जीत है मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा. सभी पार्टियों के नेताओं ने इसमें भागीदारी ली. मेरे पैनल में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, TDP और निर्दलीय के सदस्य थे सबकी मेहनत से ये कामयाबी मिली है तो मैं उन सभी को आभार व्यक्त करना चाहूंगा. मुझे लगता है मेरे सांसद मित्रों और मेरी टीम और मुझे पिछले दो दशकों की मेहनत का फल मिला.”

20 सालों से सचिव पद पर हैं रूडी

भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच की यह टक्कर सिर्फ पार्टी के भीतर की प्रतिद्वंद्विता के कारण ही नहीं बल्कि जोरदार प्रचार के कारण भी चर्चा में रही. पांच बार के सांसद, कमर्शियल पायलट और पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी दो दशक से अधिक समय से क्लब के सचिव (प्रशासन) रहे हैं. उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें संस्थान को उबारने का श्रेय दिया गया. हालांकि, आलोचकों ने तर्क दिया कि अब एक नई टीम का समय आ गया है.

कंगना रनौत ने क्या कहा ?

उनके प्रतिद्वंद्वी, डॉ. संजीव बालियान पेशे से पशु चिकित्सक और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हैं. उन्होंने भी जोरदार प्रचार किया. इस दिलचस्प मुकाबले पर पहली बार की भाजपा सांसद कंगना रनौत ने टिप्पणी की, “पहली बार भाजपा बनाम भाजपा है, इसलिए यह काफी भ्रमित करने वाला है, खासकर हम जैसे नए लोगों के लिए.”

Also read: सम्राट चौधरी का विपक्ष पर वार, 2003 में राबड़ी सरकार पर लाखों नाम काटने का आरोप

रूडी के अलावा चुने गए ये लोग

लगभग आठ दशक पुराना संविधान क्लब वर्तमान और पूर्व सांसदों को अपने सदस्य के रूप में रखता है. सचिव (प्रशासन) पद के अलावा, अन्य प्रमुख पद निर्विरोध भरे गए. डीएमके सांसद पी. विल्सन सचिव (कोषाध्यक्ष) चुने गए, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला सचिव (खेल) चुने गए, और विरोधी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने सचिव (संस्कृति) का पद हासिल किया.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

Nishant Kumar

Contributor

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement