Advertisement
Home/बिहार चुनाव/लालू यादव के आरा पहुंचने पर BJP ने कह दी ये बड़ी बात, प्रवक्ता बोले- जमानत पर बाहर हैं, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले

लालू यादव के आरा पहुंचने पर BJP ने कह दी ये बड़ी बात, प्रवक्ता बोले- जमानत पर बाहर हैं, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले

16/08/2025
लालू यादव के आरा पहुंचने पर BJP ने कह दी ये बड़ी बात, प्रवक्ता बोले- जमानत पर बाहर हैं, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले
Advertisement

Lalu Yadav in Bhojpur: बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने आरा से जमीनी सक्रियता की शुरुआत की. अरुण यादव के पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भाजपा ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य आधार पर मिली जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं. साथ ही गांधी और लालू परिवार की मानसिकता पर भी निशाना साधा.

Lalu Yadav in Ara: बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक्टिव हो गए हैं. अभी तक सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातों को रख रहे लालू यादव ने अब जमीनी स्तर पर पार्टी में जान फूंकने की रणनीति बनाई है. उन्होंने बिहार के आरा से इसकी शुरुआत की है. वह आरा में पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में शामिल हुए.  

पटना से आरा पहुंचे लालू यादव

लालू प्रसाद यादव वैनिटी वैन से शनिवार सुबह पटना से आरा के लिए रवाना हुए थे. लालू प्रसाद यादव शनिवार को अरुण यादव के घर पहुंचे, जो इस क्षेत्र में पार्टी का अहम चेहरा माने जाते हैं. आरा में लालू प्रसाद यादव राजद के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में इसे एक साधारण यात्रा नहीं माना बल्कि चुनावी रणनीति की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

लालू की यात्रा पर भाजपा ने क्या कहा ? 

भारतीय जनता पार्टी भी लालू यादव की चुनावी यात्रा पर हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि लालू यादव स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जमानत पर बाहर हैं. वह ठीक हो गए हैं, इसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं, लेकिन वह चुनाव में एक्टिव हैं, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. 

Also read: BJP प्रवक्ता ने शाहाबाद में दी बड़ी चुनौती, बोले- यहां किसी की औकात नहीं है…

गांधी और लालू परिवार पर बोला हमला

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “गांधी परिवार खुद को सिस्टम से ऊपर मानता है, जबकि लालू परिवार खुद को एक सिस्टम मानता है. ‘बिहार के लोग मेरे गुलाम हैं,’ समस्या इसी एकाधिकारवादी मानसिकता में है, जिसे जनता खत्म कर रही है. लालू परिवार का प्रभाव खत्म हो चुका है और गांधी परिवार में अभी भी थोड़ी ऊर्जा बची है, वह भी बिहार चुनाव में खत्म हो जाएगी.” उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने हमेशा राह दिखाई है. विपक्ष ने एसआईआर पर बिहार से ही हंगामा शुरू किया है, लेकिन यही राज्य एसआईआर पर पूरे देश को फिर राह दिखाएगा.

संबंधित टॉपिक्स
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

Nishant Kumar

Contributor

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement