अपने पसंदीदा शहर चुनें

Election Express: चकिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के साथ पीपरा को प्रखंड बनाने की उठी मांग

Prabhat Khabar
13 Aug, 2025
Election Express: चकिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के साथ पीपरा को प्रखंड बनाने की उठी मांग

Election Express: पिपरा विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल राज इंटरनेशनल होटल के सभागार में आयोजित हुआ. चौपाल में मौजूद लोगों ने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से आम जन समस्याओं से लेकर रोज-रोजी रोजगार तक के मुद्दे पर तीखे सवाल किये. पार्टी के प्रतिनिधियों ने भी लोगों की बातों को सुना और गंभीरता से जवाद दिया.

Prabhat Khabar Election Express: सच्चिदानंद सत्यार्थी, चकिया: प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस जन चौपाल टीम मंगलवार को पीपरा विधान सभा पहुंची. दिनभर विभिन्न जगहों पर जनसंवाद यात्रा के तहत टीम ने पीपरा, मेहसी, तेतरिया चौक व चकिया गांधी मैदान चौक सहित अन्य ग्रामीण इलाकों का दौरा कर आमलोगों से संवाद किया. लोगों ने खुलकर प्रखंड, चीनी मिल, विकास, राशन-पेंशन आदि के मुद्दे को उठाया. इसके अलावा जाम से मुक्ति के लिए चकिया में रेलवे ओवरब्रिज, पीपरा काे प्रखंड व नगर पंचायत का दर्जा देने, चीनी मिल खोलने सहित कई मुद्दे छाये रहे. दौरे के बाद शाम में पीपरा विधान सभा के चकिया नगर परिषद स्थित राज इंटरनेशनल होटल के सभागार में जनचौपाल का आयोजन किया गया, जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व नेताओं ने जनता की बातें सुनीं और उसका जवाब दिया. 

मंच पर  मौजूद ये जनप्रतिनिधि 

मंच पर भाजपा के प्रतिनिधि संजीत पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष किरण कुशवाहा, जनसुराज के लवकिशोर निषाद मौजूद रहे. जनता ने शुरुआत में पीपरा को प्रखंड बनाने, रेलवे ओवरब्रिज व चीनी मिल के मुद्दे पर सवाल किया. पूछा कि चकिया नगर परिषद का सर्वांगीण विकास कब होगा. इस पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखंड कार्यालय खोलना प्रक्रियाधीन है और तेतरिया में बैंक खोलने की प्रकिया जारी है.

Also read: बाढ़ का संकट बढ़ा, 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, बिहार के 24 जिलों में यलो-ऑरेंज अलर्ट

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नगर परिषद में 33 फीट चौड़ी सड़क बनने जा रही है. रेलवे ओवरब्रिज निर्माण भी स्वीकृत हो गया है. कांग्रेस की किरण कुशवाहा ने कहा कि जितना काम महागठबंधन काल में हुआ है उससे अधिक नहीं हो पाया है. जदयू के लखन पटेल ने कहा कि गली-गली सड़क, बिजली व अपराध मुक्त समाज एनडीए सरकार की देन है. विकास के कार्य आगे भी होते रहेंगे. राजद के माधव मधुकर ने कहा कि अपराध नियंत्रण से बाहर है. राशन में घटतौली है. वहीं जनसुराज के लवकिशोर निषाद ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो बेहतर पीपरा व बेहतर बिहार बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store