Aaj Ka Vrishabh Rashifal 27 December 2025: आज 27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन में 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इसके उपरांत अष्टमी तिथि का प्रारंभ होगा . ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र अस्त होकर धनु राशि में मौजूद है. वही शनि चंद्रमा के साथ मीन राशि में रहेंगे. बुध वृश्चिक राशि में होंगे, तथा देवगुरु बृहस्पति वक्री होकर मिथुन राशि में चले गए हैं. केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शनिवार.
vrishabh Aaj ka Rashifal वृषभ आज का राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बुद्धिमत्ता, स्थिरता और सकारात्मक प्रगति का संकेत देता है. आपके व्यवहार और सोच में परिपक्वता दिखाई देगी. जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे. दिन की शुरुआत संतुलित रहेगी और आत्मविश्वास में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. आज लिए गए निर्णय भविष्य में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.
करियर- करियर के क्षेत्र में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी. वरिष्ठ अधिकारी या सहकर्मी आपकी सूझबूझ और मेहनत को सराहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को जिमेदारी भरा कार्य सौंपे जा सकते हैं. जिन्हें आप कुशलता से पूरा करेंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज पुराने संपर्कों से लाभ मिलने के योग हैं. किसी योजना पर गंभीरता से विचार हो सकता है.
धन और वित्त- आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है. आय में वृद्धि के संकेत हैं. आज रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. आज किया गया परिश्रम आर्थिक स्तर को ऊचा उठाने में सहायक रहेगा. हालांकि अनावश्यक खर्च से बचना फिर भी आवश्यक है.
प्रेम और संबंध- परिवार और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. आपसी समझ बढ़ेगी और किसी पुराने मतभेद का समाधान निकल सकता है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. थकान से बचने के लिए दिनचर्या संतुलित रखें.
आध्यात्मिक पक्ष- ध्यान या शांत मन से की गई प्रार्थना मानसिक स्थिरता देगी.
आज के उपाय- माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई अर्पित करें.
आज का संदेश- समझदारी और धैर्य से किया गया प्रयास आज आपको सम्मान और आर्थिक मजबूती दिलाएगा.
शुभ समय- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 6
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995





