अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Politics: “15 साल शासन कर रहे थे तब लाठी बांट रहे थे…”, दिलीप जायसवाल का RJD पर जोरदार प्रहार 

Prabhat Khabar
26 Jun, 2025
Bihar Politics: “15 साल शासन कर रहे थे तब लाठी बांट रहे थे…”, दिलीप जायसवाल का RJD पर जोरदार प्रहार 

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजियां बढ़ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशान साधा है. आइए बताते हैं दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

Bihar Political News: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक बयानबाजियां और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार निशाना साधा. 

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आजादी के 75 साल बाद RJD को कलम बांटने की याद आई है. जब 15 साल शासन कर रहे थे तब लाठी बांट रहे थे और लाठी में तेल पिला रहे थे. सभी लोग इनके चेहरे को पहचानते हैं. कोई युवा पलायन नहीं करेगा और नीतीश कुमार के शासन में 12 लाख युवाओं को रोजगार मिल है. 

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर क्या कहा ? 

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को पता नहीं है बिहार की धरती ज्ञान कि धरती है, संतों की धरती है, भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, चाणक्य की धरती है. उनको पता ही नहीं है वो बिहार का मखौल उड़ाते हैं इस बार बिहारी उनसे पूछेंगे कि बिहार का मजाक उड़ाने वाला बिहार के अंदर नहीं आ सकता है. 

Also read: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंत्री नितिन नवीन का जोरदार पलटवार 

नितिन नबीन ने क्या कहा ? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “कांग्रेस के नेता संकीर्ण मानसिकता के साथ काम करते हैं. उनके लिए केवल वही बड़ा है जहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी का परिवार हो बाकी सभी को छोटे नज़रिए से देखने का काम कांग्रेस में होता रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Bihar Politics: “15 साल शासन कर रहे थे तब लाठी बांट रहे थे…”, दिलीप जायसवाल का RJD पर जोरदार प्रहार