अपने पसंदीदा शहर चुनें

Salman Khan Snake Bite Story: जब बर्थडे से कुछ घंटे पहले मौत के मुंह से बाहर निकले सलमान, एक ही सांप ने तीन बार काटा

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Salman Khan Snake Bite Story: जब बर्थडे से कुछ घंटे पहले मौत के मुंह से बाहर निकले सलमान, एक ही सांप ने तीन बार काटा

Salman Khan Snake Bite Story: सलमान खान के बर्थडे पर जानिए भाईजान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा, जो आपको हैरान कर देगा. सलमान खान को बर्थडे से एक दिन पहले सांप ने तीन बार काट लिया था. पूरा परिवार इस हादसे से सहम गया था. पढे़ं पूरी खबर…

Salman Khan Snake Bite Story: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान का आज 60वां बर्थडे है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस को यह जानकर हैरानी होगी कि एक बार अपने बर्थडे से ठीक एक दिन पहले सलमान खान ने मौत को मात दिया था. जी हां, सलमान खान को बर्थडे से ठीक पहले एक ही दिन में सलमान खान को तीन बार सांप ने काट लिया था. हालांकि, उन्होंने बाद में इलाज कराया और वे सुरक्षित थे. यह घटना दिसंबर 2021 की है, जब सलमान पनवेल के अपने फार्महाउस पर परिवार के साथ रहते थे.

सांप ने सलमान को तीन बार काटा

दरअसल, एक रात अचानक उनके कमरे में एक सांप घुस आया. जैसे ही स्टाफ की नजर पड़ी, वहां घबराहट मच गई. लेकिन सलमान बिल्कुल शांत रहे. बिना डरे उन्होंने खुद आगे बढ़कर सांप को बाहर निकालने की कोशिश की. तभी सांप पलट गया और सलमान को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बार काट लिया. पलभर में माहौल बदल गया. परिवार और सिक्योरिटी तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले गए. डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया कि सांप जहरीला नहीं था, फिर भी सावधानी के तौर पर सलमान को एंटी-वेनम दिया गया. कुछ घंटों तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया और फिर डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन असली ‘भाईजान मोमेंट’ तो अगली सुबह सामने आया, जब मीडिया ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा. सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, “सांप को मारा नहीं, छोड़ दिया. बस उसने मुझे तीन बार काट लिया.”

हाल में भाई की पार्टी में दिखे थे सलमान

इस घटना ने फैंस के दिल को छू लिया. एक तरफ सलमान का निडर अंदाज दिखा, तो दूसरी तरफ उनका जिम्मेदार और विनम्र स्वभाव. शायद यही वजह है कि सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि लोगों के लिए ‘भाईजान’ हैं. बता दें, हाल ही में सलमान खान अपने भाई के वेडिंग पार्टी में दिखे थे. जहां उनका सादगी भरा अंदाज देखने को मिला था. अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ उनकी बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें: Akshay Upcoming Movie Look Leak: ‘वेलकम टू द जंगल’ से अक्षय का खतरनाक लुक वायरल, क्रिसमस पर फैंस को बड़ा तोहफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store