Table of Contents
West Bengal Weather: पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग राज्य का सबसे सर्द जिला रहा. दार्जीलिंग में न्यूनतम तापमान घटकर 5.8 डिग्री सेल्सियस रह गया है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
मैदानी इलाकों में अलीपुरद्वार सबसे ठंडी जगह
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी शहर दार्जीलिंग शनिवार को राज्य में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल का अलीपुरद्वार मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कोलकाता का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेंटीग्रेड
पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. कलिम्पोंग में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, श्रीनिकेतन में 9.7 डिग्री और बांकुड़ा में 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां रविवार सुबह ‘हल्का कोहरा’ छाये रहने का अनुमान है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर बंगाल में एक सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल के जिलों में अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले 4 दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. विभाग के अनुसार, इसके बाद के 3 दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है.
एक सप्ताह तक बंगाल में शुष्क रहेगा मौसम
आईएमडी ने यह भी बताया है कि अगले 2 दिन तक दक्षिण बंगाल और अगले 5 दिनों तक उत्तर बंगाल में सुबह के समय ‘हल्का से मध्यम कोहरा’ छाया रहेगा. अगले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें
IMD Alert: 27-28-29-30-31 दिसंबर तक छाएगा घना कोहरा, इन राज्यों के लिए आईएमडी का कोल्ड अलर्ट
IMD Alert: अगले सप्ताह बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, IMD का अलर्ट, बदल सकता है कश्मीर का मौसम





