विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए अथर्व रंजन का हुआ चयन औरंगाबाद शहर. शहर के सत्येंद्र नगर निवासी अथर्व रंजन का चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए हुआ है. अथर्व वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. यह कार्यक्रम 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जायेगा, जहां वे राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. अथर्व रंजन ने अपने विषय स्मार्ट और सतत कृषि के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि पर चयन प्राप्त किया है. उन्होंने टेक ड्राइवेन फार्मिंग फॉर ए ग्रीन फ्यूचर के माध्यम से तकनीक आधारित खेती, पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने से जुड़े नवाचारी समाधान प्रस्तुत किए हैं. इस प्रतिष्ठित मंच के लिए पूरे बिहार से कुल 45 युवाओं का चयन 10 अलग-अलग विषयों पर किया गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचार साझा करेंगे. यह प्रतियोगिता युवा नवप्रवर्तकों को सामाजिक बदलाव लाने वाले साहसिक विचार प्रस्तुत करने का अवसर देती है और विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आए युवाओं को एकजुट कर राष्ट्रीय एकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है. चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी हुई. पहले चरण में आयोजित ऑनलाइन क्विज में 50 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 2.5 लाख प्रतिभागी चयनित हुए. इसके बाद निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 12,300 युवाओं का चयन हुआ. तीसरा चरण पटना स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर भवन में आयोजित हुआ, जहां बिहार से चयनित 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंतिम चरण में साक्षात्कार के बाद बिहार से 45 युवाओं का चयन किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा महोत्सव का 29वां संस्करण है, जो प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित किया जाता है. अथर्व रंजन की यह उपलब्धि न केवल औरंगाबाद बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है. उनका चयन इस बात का प्रमाण है कि आज का युवा नवाचार, तकनीक और सतत विकास के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने को तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





