बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप, थाना में प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar
N/A
बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप, थाना में प्राथमिकी दर्ज

एक सप्ताह के अंदर करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी

एक सप्ताह के अंदर करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी औरंगाबाद शहर. बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग की कार्रवाई से हड़कंप है. एक सप्ताह के अंदर करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली विभाग द्वारा शहर के वैसे उपभोक्ता जिन्होंने काफी समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए डिविजन लेबल पर विशेष दस्ता का गठन कर नियमित रूप से बकायदेारों के घरों की जांच की जा रही है और ऑन स्पॉट भुगतान नहीं करने की स्थिति में तत्काल उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है. उपभोक्ता जो कनेक्शन काटे जाने के बावजूद बिना बिजली बिल का भुगतान किये और रि-कनेक्शन का आदेश लिए बिजली जलाते पाये जा रहे हैं, उनके खिलाफ विशेष एटीएफ टीम के नेतृत्व में स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है और भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. औरंगाबाद शहरी-एक के कनीय अभियंता विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी मुख्यालय के आदेश के आलोक में स्थानीय स्तर पर नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने आगे अपील की है कि उपभोक्ता अपना बिजली बिल ससमय भुगतान कर दें. साथ ही वैध कनेक्शन लेकर मीटर से ही बिजली का उपभोग करें. शनिवार को शहर के गोला मार्केट, नावाडीह रोड और काजी मुहल्ला में तीन उपभोक्ताओं क्रमश: उपेंद्र नाथ, यदुनंदन प्रसाद और मो नेहाल पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन समर्पित किया गया है. उक्त उपभोक्ताओं पर बकाया बिल के साथ-साथ अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store