Advertisement

सभी पंचायतों के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को किया नियुक्त : एसपी

20/12/2025
सभी पंचायतों के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को किया नियुक्त : एसपी

बांका पुलिस आपके दरबार कार्यक्रम के तहत शनिवार को चांदन थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी.

पुलिस और आमजनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

चांदन. पुलिस और आमजनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर बांका पुलिस आपके दरबार कार्यक्रम के तहत शनिवार को चांदन थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी. एसपी के थाना पहुंचते ही पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. कार्यक्रम में पहुंचे आधे दर्जन लोगों की समस्याओं को उन्होंने सुना और उन्हें सुचिबद्ध किया, जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया. उन्होंने बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले में चर्चा करते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लानी जरूरी है. इसके लिए उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया.

पुलिस के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का पहला काम अपराध रोकना है और अगर घटना घटित हो गयी, तो उसका त्वरित उद्भेदन करना है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया है, जो जन संपर्क के माध्यम से जन समस्याओं का निदान करेंगे. आम लोगों की जमीन, राजस्व व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर एसपी ने इसी प्रकार के जनता दरबार के आयोजन की बातें कही. महिला और बालिका की सुरक्षा को लेकर उन्होंने विशेष टीम के गठन किए जाने की बातें कही. प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चांदन बाजार में लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन जाम की स्थिति हो जाने से आमलोगों की शिकायत पर उन्होंने थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती को सीओ के साथ मिलकर पार्किंग व वेंडिंग जोन को चिह्नित कर उस पर अमल करने का निर्देश दिया. जनसंवाद कार्यक्रम के समापन के उपरांत उन्होंने चांदन थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए अपराध पर नियंत्रण, फरार वारंटी की गिरफ्तारी, बालू के अवैध उत्खनन और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने, बैंकों की सतत निगरानी के अलावे दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिये. इस मौके पर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, एसआइ राहुल कुमार, एसआइ रवि कुमार, एसआइ सुरेश श्रीमाली, एएसआइ चंद्रधारी झा, पीटीसी सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार थाना मैनेजर लवली कुमारी व मधु कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
SHUBHASH BAIDYA

लेखक के बारे में

SHUBHASH BAIDYA

Contributor

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement