Advertisement

सेमीफाइनल में तिरहुत ने पूर्णिया व सारण ने दरभंगा को हराया

23/12/2025
सेमीफाइनल में तिरहुत ने पूर्णिया व सारण ने दरभंगा को हराया

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के नौवें दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया.

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के नौवें दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने सभी प्रमंडल के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर अपनी ख़ुशी जतायी. पहला सेमी फाइनल पूर्णिया और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया. पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पूर्णिया प्रमंडल की टीम 12 ओवर में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पूर्णिया की ओर से संघर्ष करते हुए दिव्यांशु रॉय ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाया. वहीं बाकी खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. गेंदबाजी में तिरहुत का शानदार प्रदर्शन रहा. तिरहुत की ओर से बिलाल साह ने 3 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिया वहीं अंकित यादव ने 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरहुत की टीम 6.3 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर फाइनल में अपना जगह बनाया. तिरहुत की ओर से आशीष केसरी ने सर्वाधिक 17 बॉल में 21 रन बनाया वहीं सचिन राज ने 14 बॉल में 19 रन बनाया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग आरजू ने 2 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं अतीफ कमाल ने 1 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया । तिरहुत के बिलाल साह को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. दूसरे सेमी फाइनल में सारण ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी दरभंगा की टीम निर्धारित 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बनाया. दरभंगा की ओर से अयान ने सर्वाधिक 40 रन 50 बॉल में बनाया वहीं टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य राज ने 23 बॉल में 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. सारण की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षित ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम बल्लेबाजी करते हुए रेहान रजा के 18 गेंदों में 22 रन और श्रेयश के नाबाद 5 बॉल में 11 रनों के मदद से मैच को 15 वें ओवर में 2 विकेट से जीत लिया. गेंदबाजी में दरभंगा की ओर से तोहिद अली ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया वहीं रुदल ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया. सारण के अक्षित कुमार को सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी एवं अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, चिरंजीवी ठाकुर, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत, क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार, सुमित कुमार, आदि उपस्थित रहे. स्कोरर की भूमिका शिक्षक राहुल कुमार और अभय शंकर आर्या ने बखूबी निभाया वहीं उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका में शिक्षक सुमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

MANISH KUMAR

Contributor

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement