बरौनी. बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्री को ट्रेन विलंब और कैंसिल होने की स्थिति में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ठंड के मौसम में रेल विभाग का ससमय ट्रेनों का परिचालन के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं और ट्रेन घंटो लेट हो रही है. गुरुवार 18 दिसंबर को वहीं घने कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है तो दर्जनों ट्रेन विलंबसे चल रही है. बरौनी जंक्शन पुछताछ केन्द्र से ट्रेन परिचालन की जानकारी में पता चला कि ट्रेन नंबर15098 अमरनाथ एक्सप्रेस,जम्मूतवी भागलपुर 8 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13510आसनसोल एक्सप्रेस,गोंडा आसनसोल 6घंटे लेट, ट्रेन नंबर 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस, अमृतसर सहरसा 6 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 17007 साप्ताहिक एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दरभंगा 3 घंटे लेट. ट्रेन नंबर 15656 कटरा कामाख्या 2 घंटे 30 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस,अमृतसर कटिहार 2 घंटे 30 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 15566 वैशाली एक्सप्रेस न्यू दिल्ली ललितग्राम 2:घंटे 30 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 22450 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, न्यू दिल्ली गुवाहाटी 4घंटे लेट, ट्रेन नंबर 02564 हमसफर एक्सप्रेस,न्यू दिल्ली बरौनी 6घंटे लेट एवं ट्रेन नंबर 09525 हापा नाहरलागुन 5घंटे लेट चल रही है. वहीं ट्रेन नंबर 15910 अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ डिब्रूगढ़ एवं ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन गुरूवार को कैंसिल है. यह जानकारी गुरूवार की दोपहर एक बजे तक पूछताछ केंद्र बरौनी से मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

