bhagalpur news. निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान पर बीडीओ सम्मानित

Prabhat Khabar
N/A
bhagalpur news. निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान पर बीडीओ सम्मानित

सुलतानगंज बीडीओ संजीव कुमार को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए एक बार फिर सम्मानित किया गया

सुलतानगंज बीडीओ संजीव कुमार को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए एक बार फिर सम्मानित किया गया. जिला एवं अनुमंडल सदर प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने के बाद बुधवार को सुलतानगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, भागलपुर अपेक्षा मोदी ने भी उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बीडीओ संजीव कुमार ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ किया, जो प्रशंसनीय है. उल्लेखनीय है कि अपने कार्य के प्रति समर्पण और कुशल प्रशासनिक क्षमता के लिए बीडीओ को पूर्व में भी विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है.

शीतलहर के मद्देनजर रेफरल अस्पताल में प्रसूताओं के लिए विशेष इंतजाम

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए रेफरल अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की है. अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को ठंड से बचाने हेतु दोनों प्रसव कक्षों में रूम हीटर और कंबल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन भाई पटेल द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को ठंड से बचाव के उपायों को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को उचित तापमान में रखने के लिए रूम टेंपरेचर नियंत्रित किया जा रहा है, ताकि ठंड के कारण किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न न हो. अस्पताल प्रशासन की इस पहल से ठंड के मौसम में प्रसूता महिलाओं और नवजातों को राहत मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store