bhagalpur news. प्रभु यीशु के धरती पर आने क्रिश्चियन धर्मावलंबियों ने की प्रार्थना

Prabhat Khabar
N/A
bhagalpur news. प्रभु यीशु के धरती पर आने क्रिश्चियन धर्मावलंबियों ने की प्रार्थना

शहर के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को क्रिसमस डे पर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया. सभी चर्च में प्रेयर हुआ.

जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रभु यीशु के धरती पर आने की खुशी में मसीही समाज के लोगों ने माता मरियम के सामने प्रार्थना की. शहर के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को क्रिसमस डे पर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया. सभी चर्च में प्रेयर हुआ. चर्च से लेकर क्रिश्चियन धर्मावलंबियों के घर में उत्सवी माहौल रहा. शहर के घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च, कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च, साहेबगंज स्थित कैथरीडेल चर्च में क्रिश्चियन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि सामान्य लोगों के लिए चर्चों में प्रवेश निषेध था. सभी स्थानों पर माता मरियम की गोद में प्रभु यीशु की प्रतिमा भव्य रूप से सजायी गयी थी. बच्चे शांता क्लॉज के रूप में मस्ती कर रहे थे. क्रिसमस ट्री को सजा कर खुश हो रहे थे. फादर व पादरी ने कैलिशिया के समक्ष उपदेश दिया. क्रिश्चियन श्रद्धालुओं ने आराधना की. मोमबत्ती जला कर भाईचारा व शांति की कामना की. प्रभु यीशु के लिए अपने दिल में बनानी है जगह कचहरी चौक समीप स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में सुबह प्रार्थना हुई. इस दौरान पल्ली – पुरोहित फादर थोमस ने मुख्य आयोजन का संचालन किया. प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाते हुए कहा कि हमें अपने दिल में में यीशु के लिए जगह बनाना है. इस मौके पर फादर सीजो आदि उपस्थित थे. घंटाघर के डायोसिस क्राइस्ट चर्च में भी सुबह नौ बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सभा को बिशप फ्रांसिस हांसदा ने संबोधित किया. संचालन रेवरेन्ट प्रदीप कुमार हांसदा ने किया. इस मौके पर सचिव सुमित दत्ता, प्रवीण सिंह, नवीन सिंह, अवनीश सिंह, बिट्टू सिंह, मोनिका सोरेन, वीणा झा, लीना दत्ता आदि उपस्थित थे. बिशप फ्रांसिस हांसदा ने प्रभु यीशु के संदेश से अवगत कराया और कहा कि प्रेम, सेवा, क्षमा और परमेश्वर पर अटूट विश्वास, जिसमें सबसे बड़ी आज्ञा है. अपने प्रभु परमेश्वर से अपने पूरे मन, आत्मा और बुद्धि से प्रेम करो. अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करो. उन्होंने सिखाया कि हमें केवल रोटी से नहीं, बल्कि परमेश्वर के वचन से जीना चाहिए. दुश्मनों से भी प्रेम करना चाहिए. घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च व कचहरी चौक समीप संत बेनेडिक्ट चर्च में आमलोगों के लिए प्रवेश पर निषेध था. ऐसे में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मुख्य द्वार पर मोमबत्ती जलाकर शांति की कामना की. क्राइस्ट चर्च के मुख्य द्वार पर भीड़ को स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिन भर डटी रही. शांता क्लॉज समेत चरनी घर की हुई थी सजावट शांता क्लॉज व चरनी की सजावट की गयी थी. युवक-युवती व बच्चे यहां दिनभर मस्ती करते दिखे. क्रिसमस के मौके पर लगभग हर जगह पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. खासतौर पर पर्यटन स्थल और मॉल में. शांता क्लॉज के वेश में युवकों ने बच्चों के बीच मिठाइयां व उपहार भी बांटे. चर्च में कार्यक्रम के दौरान जिंगल बेल-जिंगल बेल जैसे क्रिसमस गीतों पर बच्चे झूमते नजर आये. सेल्फी लेते दिखे. लाजपत चिल्ड्रेन पार्क व सैंडिस कंपाउंड में युवाओं, बच्चों व महिलाओं की भीड़ उमड़ी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store