ललित किशोर मिश्र, भागलपुरमालदा डिवीजन के सभी हॉल्ट स्टेशनों पर प्री प्रीटेंड टिकट सिस्टम को खत्म कर मोबाइल अनरिर्जव टिकटिंग सिस्टम लागू किया जायेगा. इन स्टेशनों पर एमयूटीएम सिस्टम के होने से तुरंत यात्रियों को एजेंसी के वेडरों द्वारा टिकट उपलब्ध करायेगा जायेगा. इस सिस्टम की शुरुआत शुक्रवार से बांका रेलखंड के मंदार विद्यापीठ हॉल्ट व हावड़ा रेलखंड के साकोपाड़ा हॉल्ट पर किया जायेगा. इस सिस्टम में एक मोबाइल डिवाइस व एक छोटा प्रिंटर जैसा मशीन होगा जिससे प्रिंटेड टिकट निकलेगा.
– अभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ अपने पास रखते हैं एमयूटीएस डिवाइस
अभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ फाइन वाली रसीद के बदले एमयूटीएस डिवाइस अपने पास रखते हैं. इससे टीटीइ फाइन वसूली के साथ कहीं से भी टिकट बना सकते हैं. यही सिस्टम हॉल्ट पर रहेगी.
– भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के सभी हॉल्टों पर तैयारी
एमयूटीएस भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के सभी हॉल्टों पर लागू करने की तैयारी चल रही हे. रेल डिवीजन इस तरह की योजना बनाने में जुटा है.– कोट
इस व्यवस्था का लाभ यात्रियों के साथ रेलवे को भी मिलेगा. यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. उनके समय की बचत होगी.
रसराज माजि, जनसंपर्क पदाधिकारी, मालदा डिवीजन .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





