bhagalpur news. सड़क निर्माण को लेकर मुख्य पार्षद ने किया स्थल निरीक्षण

Prabhat Khabar
N/A
bhagalpur news. सड़क निर्माण को लेकर मुख्य पार्षद ने किया स्थल निरीक्षण

सुलतानगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 में प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण का मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी

सुलतानगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 में प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण का मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वार्ड के लोग आवास पर पहुंचे और सड़क से अतिक्रमण हटाने के साथ स्थल निरीक्षण की मांग की. बताया कि लोगों की शिकायत पर बुधवार को स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण से पूर्व अंचलाधिकारी को सूचना देकर अमीन से स्थल की मापी कराई गई. प्रथम दृष्टया ट्रेस मैप में अतिक्रमण की स्थिति सामने आई है. हालांकि, अमीन ने ट्रेस मैप तैयार करने में अभी और समय लगने की बात कही है. तभी अतिक्रमण है कि नही पूरी तरह स्पष्ट होगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि इस संबंध में पुनः सीओ को पत्र भेजकर विस्तृत नापी कराने का निर्देश दिया जाएगा. नापी में अतिक्रमण की पुष्टि होते ही नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. बताया कि सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई 10 फीट है, लेकिन फिलहाल अतिक्रमण के कारण केवल छह से सात फीट ही जगह उपलब्ध है, जिससे निर्माण कार्य रोका गया है. कहा कि लगभग चार घरों से सड़क पर पानी बहाने की शिकायत भी मिली है. मामले में संबंधित पार्षद को आवेदन देने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुमार चौधरी सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

शिक्षा सेवकों का फोल्डर फाइल में संधारित कर सौंपा

सुलतानगंज. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता), भागलपुर के निर्देश के आलोक में शिक्षा सेवक एवं तालमी मरकज से जुड़े कर्मियों के सेवा संबंधी अभिलेखों को अद्यतन करने की प्रक्रिया पूरी की गई. इस क्रम में संबंधित शिक्षा सेवकों द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए. शिक्षा सेवक सूर्य देव प्रसाद ने बताया कि डीपीओ के निर्देश के बाद पांच बिंदुओं पर अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई थी. इसके तहत शिक्षा सेवकों से शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां, नियुक्ति से संबंधित शपथ पत्र सहित अन्य जरूरी अभिलेख एकत्र किए गए. सभी दस्तावेजों को सक्षम प्राधिकार से सत्यापित कराने के बाद फोल्डर फाइल में संधारित कर विभाग को सौंप दिया गया. बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षा सेवकों ने अपने-अपने फाइल के साथ उपस्थिति एवं अनुपस्थिति विवरणी भी जमा की. विभागीय स्तर पर रिकॉर्ड के अद्यतन होने से भविष्य में सेवा से जुड़े मामलों के निपटारे में पारदर्शिता और सुगमता आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store