Darbhanga News: हायाघाट. सिरनियां निवासी लक्ष्मण साहु ने एपीएम थाना में पत्नी की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें शिवजी साह उर्फ बैजू साह, उसकी पत्नी उषा देवी व पुत्र शिवम कुमार को आरोपित किया है. कहा है कि 14 दिसंबर को लगभग पांच बजे सड़क पर ठेस लगने के कारण पत्नी अनीता देवी के बायें पैर के अंगूठा का नाखून उखड़ गया. इलाज करने के क्रम में शिवजी साह उर्फ बैजू साह ने तीन सुई लगायी. सुई लगने के थोड़ी ही देर बाद पत्नी के मुंह से झाग निकलने लगा. ऑटो रिक्शा पर उसे घर लाना चाहा, तो शिवजी साह की पत्नी उषा देवी और पुत्र शिवम कुमार ने मिलकर पत्नी को घर में बंद कर दिया. वहीं उसकी मौत होने के बाद मुझे सौंप दिया. ऑटो रिक्शा बुलाकर पत्नी को डीएमसीएच लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है








