पेंशनर्स के समस्याओं को बैंक के समक्ष लाकर समाधान का होगा प्रयास

Prabhat Khabar
N/A
पेंशनर्स के समस्याओं को बैंक के समक्ष लाकर समाधान का होगा प्रयास

एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन गया जोन की द्वितीयक त्रैमासिक आम सभा संपन्न

एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन गया जोन की द्वितीयक त्रैमासिक आम सभा संपन्न फोटो-गया- संजीव-201 संवाददाता, गया जी़ भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन गया जोन की द्वितीयक त्रैमासिक आम सभा शनिवार को एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के सभा भवन में आयोजित हुई. उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभा में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने वर्ष 2025-28 के लिए 15 सदस्यीय जोनल कमेटी और 11 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया, जो पेंशनर्स की समस्याओं को बैंक के समक्ष लाकर समाधान सुनिश्चित करेंगे. यह चुनाव प्रक्रिया एसबीआई पटना मंडल के अध्यक्ष सीपी सिंह, महासचिव हरेंद्र प्रसाद और संगठन सचिव रमेश तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई. सभी पेंशनर्स ने भारत सरकार से पेंशन पुनरीक्षण की मांग की. सभा में एसबीआई द्वारा पेंशनर्स को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें मेडिकल सुविधा, त्रैमासिक समाधान पखवारा, चिकित्सा शिविर, 33 प्रकार के शारीरिक परीक्षण का टाइअप अस्पताल के माध्यम से आयोजन और पेंशनर्स के निधन पर आश्रितों को ₹30,000 सहायता शामिल हैं. सभा को संबोधित क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन संजय कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष सीपी सिंह, जोनल अध्यक्ष गौरी सिंह और जोनल उप महासचिव सुरेश कुमार सिंह ने किया. संचालन नंदकुमार पाठक ने किया, जबकि जिला सचिव दीपक कुमार आनंद ने सभी को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store