Gaya Metro Update: गया और बोधगया में किन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो, आया ताजा अपडेट, देखें नाम

Prabhat Khabar
N/A
Gaya Metro Update: गया और बोधगया में किन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो, आया ताजा अपडेट, देखें नाम

Gaya Metro Update: गया में मेट्रो का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. यहां मेट्रो बन जाने से उन्हें काफी सहूलियत होगी.

Gaya Metro Update: बिहार में पटना के अलावा चार और शहरों में मेट्रो का निर्माण किया जायेगा. गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में भी आने वाले वर्षों में मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. बिहार के पांच शहरों में मेट्रो बन जाने के बाद यहां का सूरत बदल जाएगा. इसी कड़ी में गया मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट आया है.  धर्म नगरी गया में लाखों की संख्या में हर साल विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में गया में मेट्रो बन जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. अधिकारियों ने बताया कि फर्स्ट फेज के निर्माण कार्य के लिए चाकंद- गया और गया- बोधगया मेट्रो को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है.

Gaya metro

6 दिसंबर को होगी बैठक

अधिकारियों के मुताबिक 6 दिसंबर को जिला मुख्यालय में एक अहम बैठक होने वाली है। जिसकी अध्यक्षता डीएम त्यागराजन एसएम करेंगे. इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेयर, वार्ड पार्षद, निर्माण कार्य करने वाली कार्य एजेंसी और सीईओ सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. लोगों के घरों को कम से कम नुकसान हो, बैठक में सबसे ज्यादा ध्यान इसी मुद्दे पर दिया जाएगा.

इस मीटिंग में गया मेट्रो के लिए रूट का निर्धारण किया जाएगा. जिसमें विष्णुपद मंदिर, प्रेतशिला मार्ग, बोधगया, बेला का काली मंदिर, गया हवाई अड्डा, मगध यूनिवर्सिटी, आईआईएम, आईआईएचएम जैसे संस्थान को भी शामिल किए जाने की संभावना है.

पटना मेट्रो कब से शुरू होगी

राज्य में मेट्रो परियोजना की शुरुआत राजधानी पटना से हो रही है। 15 अगस्त 2025 से यहां मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी. इस परियोजना के तहत दो कॉरिडोर और 26 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर तक 16.94 किलोमीटर लंबा होगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर लंबा होगा.  इस परियोजना पर लगभग ₹13,365.77 करोड़ रुपया खर्च आने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan ने अपने सबसे युवा सांसद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव में निभाएंगी ये भूमिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store