विश्व शांति को महाबोधि मंदिर में कल से शुरू होगी काग्यू मोनलम चेन्मो

Prabhat Khabar
N/A
विश्व शांति को महाबोधि मंदिर में कल से शुरू होगी काग्यू मोनलम चेन्मो

17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन थाय दोरजे के नेतृत्व में आयोजित होगी सात दिवसीय पूजा समारोह

फोटो- गया बोधगया 203- काग्यू मोनलम चेन्मो को लेकर तैयार किया गया स्वागत द्वार

17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन थाय दोरजे के नेतृत्व में आयोजित होगी सात दिवसीय पूजा समारोह

आज गया एयरपोर्ट के रास्ते बोधगया पहुंचेंगे 17वें करमापा, कर्मा मंदिर में करेंगे प्रवास

वरीय संवाददाता, बोधगया

बोधगया.

विश्व शांति की कामना के साथ महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष की छांव तले सोमवार से काग्यू मोनलम चेन्मो का शुभारंभ होगा. पूजा का नेतृत्व काग्यू पंथ के बौद्ध गुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन थाय दोरजे करेंगे. सात दिवसीय इस पूजा समारोह में शामिल होने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित काग्यू पंथ के बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले लामा व भिक्षुणियों के साथ-साथ 17वें करमापा के अनुयायी भी शामिल होंगे. इनमें पश्चिमी देशों से भी काफी संख्या में अनुयायी बोधगया पहुंचे हैं. बोधगया स्थित कर्मा मंदिर के सौजन्य से आयोजित इस पूजा समारोह को लेकर महाबोधि मंदिर में तैयारी शुरू कर दी गयी है व स्वागत द्वार के साथ ही बोधिवृक्ष के नीचे पूजा स्थल पर तोरमा आदि की सजावट की जा रही है, जिसे बौद्ध लामाओं द्वारा काफी समय पहले से ही तैयार किया जा रहा था. पूजा का नेतृत्व करने के लिए 17वें करमापा रविवार की शाम चार बजे एयर इंडिया के विमान से गया एयरपोर्ट आयेंगे व यहां से बोधगया स्थित कर्मा मंदिर जायेंगे. करमापा के आगमन पर मंदिर परिसर में लामाओं व अनुयायियों द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जायेगा. इसके बाद सोमवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा का शुभारंभ होगा. इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग के समापन के बाद काग्यू मोनलम चेन्मो के आयोजन से बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की मौजूदगी बनी रहेगी व इस कारण चहल-पहल भी बरकरार रहने की उम्मीद है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन को फिलहाल ओर चौकन्ने रहने की जरूरत महसूस की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store