दो लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर

Prabhat Khabar
N/A
दो लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद

भूमि विवाद में दो गुटों के बीच चलीं दर्जनों राउंड गोलियां

मामले में 10 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात बने आरोपित

पुलिस के संरक्षण में घायलों का चल रहा इलाज

प्रतिनिधि, मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद मुहल्ले में मजार के समीप पूर्व के जमीन विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच सोमवार की सुबह दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. इसमें हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद मुहल्ले के राजू अहमद उर्फ परवेज आलम (पिता बरकत अली) व मानपुर गोलागंज रोड बकसरिया टोले के संजय सिंह के बेटे शिवम सिंह शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें राजू अहमद को हेड में गोली लगी है. शिवम को छाती में गोली लगी है. दोनों जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस जख्मी लोगों को हिरासत में लेकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज करा रही है.

घटनास्थल से पांच कारतूस व आठ खोखे बरामद

जानकारी के अनुसार, हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद के समीप एक जमीन पर दो पक्षों के लोग अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस विवादास्पद जमीन को लेकर पहले भी हिंसक झड़प हो चुकी थी. जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है. अभी उस पर न्यायालय का फैसला नहीं आया है. पुलिस के अनुसार, एक-दूसरे पक्ष के लोग दबंगई के साथ जमीन पर अपना कब्जा जमाने में लगे हुए हैं. इसको लेकर हमेशा मारपीट व लड़ाई-झगड़ा होता रहा है.

सीओ के आवेदन पत्र प्राथमिकी दर्ज

गोलीबारी के मामले में सीओ सह दंडाधिकारी सुबोध कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर कुल 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. आधा दर्जन अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है. इस केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर शिवम सिंह, राजू अहमद उर्फ परवेज आलम व उसके भाई निसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की करवाई की लिए न्यायालय में पेश किया जायेगा. मुहल्ले में बढ़ते तनाव को देख जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store