गोपालगंज. जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है. जिले के चार प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन 39वीं सीनियर नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है. यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 13 जनवरी से 15 जनवरी तक नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी, जहां देशभर से चुने गये खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग से पलक यादव और महिमा शर्मा, जबकि बालक वर्ग से अंकित राज एवं जयकुमार शामिल हैं. इन चारों खिलाड़ियों ने जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी जगह बनायी है. खिलाड़ियों के चयन की खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी. खेल संघ, प्रशिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है. सभी चयनित खिलाड़ी अपने-अपने क्लबों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के लक्ष्य के साथ विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस अवसर पर गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर यादव, सचिव कमल कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष विद्यासागर प्रसाद, मुख्य कोच विनीत कुमार शर्मा सहित प्रशिक्षक सुमित कुमार, दिलीप कुमार, सचितानंद सिंह और कुंदन सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी उनका उत्साह बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की. जिले को इन होनहार खिलाड़ियों से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





