गोपालगंज. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस निरीक्षक अरविन्द्र कुमार, यातायात थानाध्यक्ष गोपालगंज द्वारा रात्रि गश्ती एवं बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान यादवपुर थाना क्षेत्र, थावे थाना क्षेत्र, नगर थाना क्षेत्र तथा अस्पताल घाट सहित विभिन्न संवेदनशील इलाकों में गहन चेकिंग की गयी. रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने सड़कों पर चल रहे वाहनों की ओडी (ऑन ड्यूटी) चेकिंग करायी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी. बैंक व एटीएम के आसपास भी सुरक्षा का जायजा लिया गया और तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि रात्रि के समय अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती अत्यंत आवश्यक है. चेकिंग के दौरान बिना कारण सड़कों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की गयी तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही यातायात नियमों के पालन पर भी जोर दिया गया. पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





