Advertisement
Home/जमुई/अंडर-19 वर्ग में तिरहुत ने मुंगेर को 51-00 से किया पराजित

अंडर-19 वर्ग में तिरहुत ने मुंगेर को 51-00 से किया पराजित

अंडर-19 वर्ग में तिरहुत ने मुंगेर को 51-00 से किया पराजित
Advertisement

खेल विभाग बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) रग्बी बालक अंडर-14, 17 एवं 19 वर्ग की चार दिवसीय प्रतियोगिता जमुई में पूरे उत्साह व खेल भावना के साथ जारी है.

जमुई . खेल विभाग बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) रग्बी बालक अंडर-14, 17 एवं 19 वर्ग की चार दिवसीय प्रतियोगिता जमुई में पूरे उत्साह व खेल भावना के साथ जारी है. प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी प्रमंडलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नागमणि कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों को अनुशासन, खेल भावना और टीमवर्क के साथ खेलने का संदेश दिया. उन्होंने बताया अंडर-19 वर्ग में तिरहुत ने मुंगेर को 51-00 से, पटना ने सारण को 70-00 से, मगध ने पूर्णिया को 20-00 से तथा दरभंगा ने भागलपुर को 17-10 से पराजित किया. इन मुकाबलों के आधार पर तिरहुत, पटना, मगध एवं दरभंगा ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. अंडर-17 वर्ग में मगध ने भागलपुर को 51-00 से, तिरहुत ने दरभंगा को 64-00 से, पूर्णिया ने कोशी को 05-00 से तथा पटना ने सारण को 64-00 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस वर्ग में मगध, तिरहुत, पूर्णिया एवं पटना की टीमें अंतिम चार में पहुंचीं. अंडर-14 वर्ग में भागलपुर ने सारण को 15-00 से, तिरहुत ने दरभंगा को 25-00 से, पटना ने पूर्णिया को 70-00 से तथा मगध ने मुंगेर को 25-00 से पराजित किया. इस वर्ग में भागलपुर, तिरहुत, पटना एवं मगध ने सेमीफाइनल में जगह बनायी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बिहार सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी, जिला जमुई के शारीरिक शिक्षक एवं जिला खेल कार्यालय के कर्मियों की अहम भूमिका रही. मौके पर सौरभ कुमार, मृत्युंजय कुमार, शिवपूजन शर्मा, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, सिद्धांत कुमार (प्रशिक्षक), ऋषु राज (प्रशिक्षक), मो तल्हा अहमद (प्रशिक्षक) सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

PANKAJ KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

PANKAJ KUMAR SINGH

Contributor

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement